एबी डिविलियर्स मैदान में फिर से करना चाहते हैं वापसी, संन्यास से वापसी का मन बनाते हुए कहा - मेरी बच्चे प्रेशर बना रहे हैं कि IPL...

एबी डिविलियर्स मैदान में फिर से करना चाहते हैं वापसी, संन्यास से वापसी का मन बनाते हुए कहा - मेरी बच्चे प्रेशर बना रहे हैं कि IPL...
एबी डिविलियर्स और विराट कोहली

Highlights:

AB De Villiers  : एबी डिविलियर्स से चुके हैं संन्यास

AB De Villiers  : मैदान में वापसी करना चाहते हैं एबी डिविलियर्स

AB De Villiers  : आईपीएल में 184 मैच खेल चुके हैं एबी डिविलियर्स

AB De Villiers Retirement U-turn  : साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज और मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के मैदान में वापसी के लिए फिर से मन बनाने का फैसला किया है. डिविलियर्स का मानना है कि उनके बच्चे घर में उन पर फिर से खेलने के लिए प्रेशर बना रहे हैं. लेकिन मैं आईपीएल जैसी भारी दबाव वाली लीग नहीं खेलना चाहता हूं. 


साल 2021में डिविलियर्स ने लिया था संन्यास 


एबी डिविलियर्स ने साल 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सहित सभी प्रकार के फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. 40 साल के हो चुके डिविलियर्स इन दिनों साउथ अफ्रीका में होने वाली एसए20 लीग के ब्रांड एंबेसडर भी हैं और अपने यूट्यूब चैनल के जरिये फैंस के सवालों का जवाब देते हुए भी नजर आते हैं. डिविलियर्स ने अपने ही यूट्यूब चैनल पर वापसी की इच्छा जाहिर करते हुए कहा, 

मैं अब भी क्रिकेट खेल सकता हूं और इसकी कोई पुष्टि नहीं है. लेकिन मेरे बच्चे मुझ पर थोड़ा प्रेशर डाल रहे हैं और मुझे लगता है कि मैं उनके साथ साथ नेट्स में जाकर अभ्यास कर सकता हूं. शायद मैं ऐसा क्रिकेट खेलना चाहूंग, जहां किसी तरह का दबाव ना हो पर मैं साझ होकर एन्जॉय कर सकूं. 


डिविलियर्स ने आगे आईपीएल जैसी लीग में वापसी को लेकर कहा, 

मैं आईपीएल या फिर एसए20 जैसी लीग में खेलने की बात नहीं कर रहा हूं. बल्कि ऐसी क्रिकेट की बात करना चाहता हूं. जिसमें सहज होकर खेल सकूं. ये काम मैं अपने बच्चों की ख़ुशी के लिए करना चाहता हूं और इससे मैं क्रिकेट का मजा भी ले सकता हूं.


साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की बात करें तो उन्होंने 114 टेस्ट मैचों में 8765 रन और 228 वनडे मैचों में 9577 रन और 78 टी20 मैचों में उनके नाम 1672 रन दर्ज हैं. इसके अलावा आईपीएल में डिविलियर्स के नाम 184 मैचों में 5162 रन 39.70 के बेहतरीन औसत से दर्ज हैं.
 

ये भी पढ़ें-

Exclusive : संजू सैमसन के पिता का सनसनीखेज बयान, रोते हुए कहा- मेरा बेटा सेफ नहीं है वो लोग उसके साथ कुछ भी कर सकते हैं

सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर समेत टीम इंडिया के 11 खिलाड़ियों का NADA की लिस्‍ट में आया नाम, इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले आई बड़ी खबर