अभिज्ञान कुंडू ने रचा इतिहास, यूथ वनडे में दोहरा जड़ने वाला बना पहला भारतीय, रायडू का टूटा रिकॉर्ड

अभिज्ञान कुंडू ने रचा इतिहास, यूथ वनडे में दोहरा जड़ने वाला बना पहला भारतीय, रायडू का टूटा रिकॉर्ड
अभिज्ञान कुंडू

Story Highlights:

Abhigyan Kundu : यूथ वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बने

Abhigyan Kundu : अंबाती रायडू का 177 रनों का रिकॉर्ड टूटा

Abhigyan Kundu : अंडर-19 टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू ने इतिहास रच दिया. अभिज्ञान ने मलेशिया के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप के मैच में 209 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे यूथ वनडे मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले वो पहले भारतीय बन गए हैं, जबकि यूथ वनडे में सबसे बड़ी पारी के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने से वह सात रन दूर रह गए.

अभिज्ञान कुंडू ने कौन सा रिकॉर्ड बनाया ?

17 साल के अभिज्ञान यूथ वनडे में अब दोहरा शतक जड़ने वाले भारत के पहले बैटर बन गए हैं. जबकि 215 रन की यूथ वनडे में वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी जोरिच वान शाल्कविक ने साल 2025 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली थी. इससे पहले भारत के लिए यूथ वनडे में सबसे बड़ी 177 रनों की नाबाद पारी अंबाती रायडू ने साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी.

कैमरन ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये की बोली के बाद भी 18 करोड़ रुपये ही क्यों मिलें

भारत ने कितना बड़ा टोटल बनाया ?

अभिज्ञान कुंडू की पारी की अंडर-19 टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में सात विकेट पर 408 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिससे टीम इंडिया अब ग्रुप स्टेज का अंतिम मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल की तरह बढ़ना चाहेगी. भारत का सेमीफाइनल मुकाबला 19 सितंबर को खेला जाएगा.

IPL Auctions 2026 LSG Players: लखनऊ सुपर जायंट्स ने इन खिलाड़ियों को खरीदा