अफगानिस्तान में खेली जाने वाली काबुल प्रीमियर लीग (Kabul Premier League) में एक बल्लेबाज ने धमाल मचा डाला. अफगानिस्तान के सेदिकुल्लाह अटल ने 6 गेंद पर ना सिर्फ 6 छक्के जड़े बल्कि एक ओवर में 7 छक्के जड़कर बड़ा करिश्मा कर डाला. उन्होंने 56 गेंदों पर 7 चौके और 10 छक्के से 118 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे उनकी टीम शाहीन हंटर्स ने 6 विकेट पर 213 रन बनाए और अबासिन डिफेंडर्स को 121 रनों पर ही समेट 92 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर डाली.
अटल की धमाकेदार बल्लेबाजी
काबुल के मैदान में अबासिन टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन शाहीन हंटर्स ने रनों का अंबार लगा डाला. शाहीन के एक समय 29 रन पर ही तीन विकेट गिर गए थे. इसके बाद नंबर चार पर बल्लेबाजी करने वाले सेदिकुल्लाह अटल ने ना सिर्फ विकेट संभाला बल्कि तूफानी बल्लेबाजी से कहर बरपा डाला. अटल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए पारी के 19वें ओवर में ऐसा करिश्मा किया. जो आज से पहले शायद ही किसी टी20 क्रिकेट में देखने को मिला है.
एक ओवर में जड़े 7 छक्के
पारी के 19वें ओवर में गेंदबाजी करने आए आमिर जजई पहली गेंद नो बॉल फेंक बैठे. इस पर अटल ने छक्का लगा डाला. इसके बाद आमिर ने वाइड फेंकी और चौका चला गया. जिससे 5 रन आए. अब ओवर की पहली लीगल गेंद से लेकर अंतिम गेंद तक अटल ने बल्ले से ताबड़तोड़ शॉट्स लगाए और 6 छक्के लगा डाले. इस तरह एक ओवर में 48 रन बटोरने के साथ अटल ने बड़ा करिश्मा कर डाला. जिससे उनकी टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 213 रन बनाए.
ये भी पढ़ें :-