IND vs WI: रोहित-विराट दूसरे वनडे में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं, हार्दिक बने कप्तान, इन दो धुरंधरों को मिली जगह

IND vs WI: रोहित-विराट दूसरे वनडे में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं, हार्दिक बने कप्तान, इन दो धुरंधरों को मिली जगह

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला ब्रिजटाउन में खेला जाना है. जिसके लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में आ चुके हैं. इसी बीच वेस्टइंडीज के कप्तान शाई हॉप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन सामने आ गई है. युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों खिलाड़ियों को इस मैच के लिए आराम दिया गया है. उनकी जगह संजू सैमसन और अक्षर पटेल को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. वेस्टइंडीज ने भी टीम में दो बदलाव किए. रोवमैन पॉवेल और ड्रेक्स को बाहर का रास्ता दिखाया. जबकि उनकी जगह अल्जारी जोसेफ और कीसी कार्टी को टीम में शामिल किया गया है. 

 

भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए उठाया बड़ा कदम 

 

टीम इंडिया ने पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को बुरी तरह 5 विकेटों से हराया था. जिसके बाद दूसरे वनडे में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने एक्सपेरिमेंट की तरफ कदम बढ़ाया. इसके लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली बाहर बैठ गए हैं. जबकि उनकी जगह अक्षर पटेल और संजू सैमसन को मौका दिया गया है. जबकि हार्दिक पंड्या को कप्तान चुना गया है. अब हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया दूसरे वनडे मैच में जीत के साथ सीरीज पर भी कब्जा जमाने उतरेगी. भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे क्रिकेट में अभी तक 140 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें भारत के नाम 71 जीत दर्ज हैं तो 64 मैचों में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की है. इसके साथ दो मैच टाई हुए हैं. जबकि चार मैच बेनतीजा रहे हैं.

 

 

टीम इंडिया की Playing XI :- शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.

 

 

वेस्टइंडीज की  Playing XI :- ब्रैंडन किंग, काइल मायर्स, एलिक अथानाज़े, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शिमरोन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, गुडाकेश मोती, अल्ज़ारी जोसेफ, जेडेन सील्स.
 

 

ये भी पढ़ें :- 

MLC 2023: टिम डेविड और जूनियर डिविलियर्स के धमाके से मुंबई इंडियंस की टीम फाइनल में, 6 गेंद रहते हासिल की जीत, सुपर किंग्स का दिल टूटा
World Cup 2023 की टिकटों की बिक्री इस तारीख से होगी शुरू, जानिए क्या है BCCI की तैयारी