MLC 2023: टिम डेविड और जूनियर डिविलियर्स के धमाके से मुंबई इंडियंस की टीम फाइनल में, 6 गेंद रहते हासिल की जीत, सुपर किंग्स का दिल टूटा

MLC 2023: टिम डेविड और जूनियर डिविलियर्स के धमाके से मुंबई इंडियंस की टीम फाइनल में, 6 गेंद रहते हासिल की जीत, सुपर किंग्स का दिल टूटा

MLC 2023: एमआई न्यू यॉर्क (MI New York) मेजर लीग क्रिकेट 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई. उसने चैलेंजर मुकाबले में टैक्सस सुपर किंग्स (Texas Super Kings) को मात दी. 159 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यू यॉर्क ने डेवाल्ड ब्रेविस (41) और टिम डेविड (33) की पारियों के बूते एक ओवर बाकी रहते ही जीत हासिल कर ली. जूनियर डिविलियर्स कहलाने वाले ब्रेविस ने 33 गेंद में एक चौके व दो छक्कों से सजी नाबाद पारी खेली और जीत दिलाकर लौटे. डेविड ने 20 गेंद में चार छक्के उड़ाए और टीम के लिए जरूरी रनों की संख्या को कम किया जिससे टैक्सस के गेंदबाज दबाव में आ गए. फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाले सुपर किंग्स ट्रेंट बोल्ट के चार विकेटों के चलते 158 रन पर ऑलआउट हो गए. उनकी ओर से डेवॉन कॉन्वे ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए.

सिएटल ऑर्काज ने पहले ही फाइनल में जगह बना ली थी. उसने पहले क्वालिफायर में सुपर किंग्स को ही हराया था. मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली न्यू यॉर्क ने एलिमिनेटर में वाशिंगटन फ्रीडम को हराते हुए चैलेंजर मुकाबले में जगह बनाई थी. उसने लगातार दूसरा मैच जीतते हुए फाइनल का टिकट कटाया तो सुपर किंग्स प्लेऑफ में लगातार दूसरा मैच हारकर बाहर हो गए. फाइनल 31 जुलाई को खेला जाएगा.

 

 

 

न्यू यॉर्क की बैटिंग में क्या हुआ

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यू यॉर्क ने स्लेड वान स्टेडन (6) को चौथे ओवर में रस्टी थेरोन की गेंद पर गंवा दिया. मगर शायन जहांगीर ने 18 गेंद में पांच चौकों व दो छक्कों से 36 रन की तेजतर्रार पारी खेली जिससे मुंबई ने पावरप्ले का अंत 45 रन के साथ किया. कप्तान पूरन ने भी 20 गेंद में दो छक्कों से 23 रन बनाए. वे 74 रन के कुल स्कोर पर आउट हुए. जब वे आउट हुए तब टीम को 56 गेंद में 85 रन चाहिए थे और जरूरी रनगति 9.33 की थी.

 

15वें ओवर से न्यू यॉर्क के बल्लेबाजों ने गेम बदला. इस ओवर में डेविड व ब्रेविस ने सैंटनर को दो छक्के लगाकर 16 रन बटोरे. अगले ओवर में डेविड ने मोहम्मद मोहसिन को तीन छक्के जड़े. वे इसी ओवर में आउट भी हो गए. मगर अब जरूरी रन न्यू यॉर्क की पहुंच में थे. बाकी का काम ब्रेविस ने किया. 19वें ओवर में डेविज वीजे ने पहले सैम्स को छक्का लगाया फिर ब्रेविस ने चौका लगाकर मैच खत्म कर दिया.

 

ये भी पढ़ें

यूसुफ पठान ने 40 साल की उम्र में गेंदबाजों पर ढाया जुल्म, 26 गेंद में 8 छक्के-5 चौके उड़ाकर ठोके 80 रन, Video में देखिए धुआंधार बैटिंग
Ashes 2023 में नया बवाल! स्टीव स्मिथ का बल्ला क्रीज से बाहर, थ्रो स्टंप्स से लगा फिर भी रन आउट नहीं, जानिए क्यों