Steve Smith Run Out Controversy: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज 2023 के पांचवें और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन स्टीव स्मिथ को रन आउट नहीं दिए जाने का मामला गर्म रहा. इंग्लैंड के सब्सटीट्यूट फील्डर मार्क एल्हाम के थ्रो पर विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने सही समय पर गेंद को स्टंप्स से टकरा दिया था और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का बल्ला क्रीज से बाहर था लेकिन थर्ड अंपायर नितिन मेनन ने रन आउट के बजाए फैसले में नॉट आउट कहा. इसका इंग्लैंड को बड़ा नुकसान हुआ क्योंकि स्मिथ ने जीवनदान का फायदा लेते हुए अर्धशतक बनाया और ऑस्ट्रेलिया ने आगे जाकर 12 रन की अहम बढ़त भी ली. लेकिन उन्हें रन आउट नहीं दिए जाने पर काफी बवाल हुआ. इंग्लिश फैंस ने मैदान में बूइंग की. साथ ही सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर काफी बातें हुईं. क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था मेरिलबॉन क्रिकेट क्लब ने भी इस मामले में सफाई दी और बताया कि अंपायर का फैसला सही था.
घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के 78वें ओवर में हुई. क्रिस वॉक्स ने यह ओवर डाला. ओवर की तीसरी गेंद को स्मिथ ने मिडविकेट की तरफ धकेला और रन के लिए दौड़ पड़े. उन्होंने दो रन लेने की कोशिश की. इसी दौरान इंग्लैंड के सब्सटीट्यूट फील्डर 21 साल के मार्क एलहम ने तेजी से थ्रो को स्ट्राइक की तरफ फेंका. स्मिथ ने डाइव लगाकर खुद को बचाने की कोशिश की और इस दौरान स्टंप्स भी बिखर गए. फैसला थर्ड अंपायर के पास गया. शुरू में लगा कि स्मिथ रन आउट हो गए. वे निराश लग रहे थे और उन्होंने पवेलियन की तरफ जाना भी शुरू कर दिया था.
कमेंट्री कर रहे रिकी पोंटिंग ने भी मान लिया था कि स्मिथ रन आउट थे. दरअसल 18 साल पहले ऐसी ही घटना पोंटिंग के साथ एशेज सीरीज के दौरान हुई थी तब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इंग्लैंड के अनजाने से खिलाड़ी गैरी प्रेट के थ्रो पर रन आउट हुआ था. लेकिन रिप्ले में कहानी थोड़ी से अलग नज़र आई.
कैसे बचे स्टीव स्मिथ
रिप्ले में दिखा कि बेयरस्टो ने गेंद अपने तक आने से पहले ही एक गिल्ली को हिला दिया था. साथ ही जब स्टंप्स बिखर रहे थे तब बैट भी क्रीज में आ रहा था. अंपायर नितिन मेनन ने माना कि बल्ले के अंदर आने तक कोई भी बेल्स पूरी तरह से स्टंप्स से अलग नहीं हुई थी. ऐसे में स्मिथ नॉट आउट करार दिए गए.
इस मामले में एमसीसी ने कहा कि नियमों के तहत रन आउट के लिए कोई भी एक गिल्ली पूरी तरह से स्टंप्स से नीचे गिरनी चाहिए. नियम 29.1 कहता है, स्टंप्स से अगर कोई एक गिल्ली पूरी तरह से हट जाती है या एक या इससे ज्यादा स्टंप्स उखड़ जाते हैं तब विकेट माना जाता है.
ये भी पढ़ें
Ashes 2023 : उस्मान ख्वाजा का शिकार करके स्टुअर्ट ब्रॉड ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले इंग्लिश गेंदबाज
Asian Games में अगर महिला टीम इंडिया पहुंची फाइनल तो ही खेल सकेंगी हरमनप्रीत कौर, जानें क्या है वजह ?