बड़ी खबर: 2024 T20 World Cup Schedule पर आया अपडेट, इन तारीखों के बीच होंगे मैच, 20 में से 15 टीमें फाइनल

बड़ी खबर: 2024 T20 World Cup Schedule पर आया अपडेट, इन तारीखों के बीच होंगे मैच, 20 में से 15 टीमें फाइनल

2024 T20 World Cup Schedule: 2024 टी20 वर्ल्ड कप 4 से 30 जून के बीच वेस्ट इंडीज और अमेरिका में खेला जा सकता है. इस टूर्नामेंट के मुकाबले 10 जगहों पर होंगे. अमेरिका के चार मैदान 2024 टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की रेस में हैं. अमेरिका में पहली बार वर्ल्ड कप मुकाबले खेले जाएंगे. वेस्ट इंडीज दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. उसके यहां 2010 में भी यह टूर्नामेंट हो चुका है.

 

ESPNcricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के लॉडरहिल (फ्लोरिडा), मॉरिसविल, डलास और न्यू यॉर्क वर्ल्ड कप मुकाबलों और वॉर्म अप मैचों की मेजबानी की रेस में हैं. आईसीसी की टीम ने इसी सप्ताह इन शहरों का दौरा किया और इन मैदानों की हालत का जायजा लिया. लॉडरहिल में पहले इंटरनेशनल मैच हो चुके हैं और अगले महीने भारत-वेस्ट इंडीज के बीच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. मॉरिसविल और डलास में अभी मेजर लीग क्रिकेट के मैच खेले गए हैं. लेकिन इन्हें अभी इंटरनेशनल स्टेडियम का दर्जा नहीं मिला है. वर्ल्ड कप मैचों के लिए इंटरनेशनल स्टेटस जरूरी रहता है. वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाले वेन्यू को लेकर अगले कुछ महीनों में फैसला किया जाएगा.

 

15 टीमें 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं. इसके तहत 2022 टी20 वर्ल्ड कप की टॉप आठ टीमें (इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका व नेदरलैंड्स, वेस्ट इंडीज व अमेरिका को सीधे जगह मिली है. अफगानिस्तान व बांग्लादेश ने टी20 रैंकिंग के जरिए वर्ल्ड कप का टिकट कटाया है. आयरलैंड, स्कॉटलैंड व पापुआ न्यू गिनी ने क्वालिफायर्स के जरिए जगह बनाई है. टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. इनमें से पांच का फैसला होना बाकी है. इनमें से दो टीमें अफ्रीका, दो एशिया और एक अमेरिका से आएगी. 

 

कैसा होगा 2024 टी20 वर्ल्ड कप का फॉर्मेट

 

2024 टी20 वर्ल्ड कप के फॉर्मेट पिछले दो एडिशन से अलग है. इसमें 20 टीमों को पांच-पांच टीमों के चार राउंड में बांटा जाएगा. हरेक ग्रुप से दो टीमें सुपर आठ में जाएंगी. सुपर आठ में चार-चार टीम के दो ग्रुप रहेंगे. हरेक में से दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी. पिछले दो एडिशन में पहले राउंड के बाद सुपर 12 के मुकाबले होते थे.

 

अमेरिका को क्यों मिली 2024 टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी

 

2024 का टी20 वर्ल्ड कप आईसीसी के अगले आठ साल की साइकिल का पहला बड़ा टूर्नामेंट होगा. इसमें कुल आठ आईसीसी टूर्नामेंट होने हैं. आईसीसी ने क्रिकेट के मार्केट को बढ़ाने और 2028 लॉस एंजलिस ओलिंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने के लिए अमेरिका को अगले टी20 वर्ल्ड कप का सह मेजबान बनाया है. 2028 ओलिंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के लिए आईसीसी ने पिछले दिनों प्रजेंटेशन भी दी थी. इस पर इस साल के आखिर में फैसला होना है.
 

ये भी पढ़ें
Ashes 2023 : उस्मान ख्वाजा का शिकार करके स्टुअर्ट ब्रॉड ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले इंग्लिश गेंदबाज
Asian Games में अगर महिला टीम इंडिया पहुंची फाइनल तो ही खेल सकेंगी हरमनप्रीत कौर, जानें क्या है वजह ?