Asian Games में अगर महिला टीम इंडिया पहुंची फाइनल तो ही खेल सकेंगी हरमनप्रीत कौर, जानें क्या है वजह ?

Asian Games में अगर महिला टीम इंडिया पहुंची फाइनल तो ही खेल सकेंगी हरमनप्रीत कौर, जानें क्या है वजह ?

चीन के हांगझोउ में 23 सितंबर से एशियन गेम्स (Asian Games 2023) खेले जाने हैं. जिसके लिए बीसीसीआई ने महिला और पुरुष टीम इंडिया का पहले ही ऐलान कर दिया था. अब इन खेलों में भारतीय महिला टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर तभी खेल पाएंगी. जब महिला टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना सकेगी. एशियन गेम्स में महिला और पुरुष दोनों टीम इंडिया सीधे क्वार्टरफाइनल में खेलती हुई नजर आएंगी.

 

क्या है नियम ?


दरअसल, नियम के अनुसार एक जून तक आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप-5 में रहने वाली टीमें क्वार्टरफाइनल में खेलती हुई नजर आएंगी. जिसमें भारत के साथ पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम भी सीधे अंतिम आठ के मुकाबले खेलेंगी. कुल 14 टीमों के बीच होने वाले एशियन गेम्स टूर्नामेंट में महिला टीम इंडिया क्वार्टरफाइनल और फिर सेमीफाइनल मैच खेलेगी.

 

फाइनल में ही क्यों खेल सकेंगी हरमनप्रीत कौर ?


महिलाओं के मैच 19 सितंबर से शुरु होंगे. अगर भारतीय महिला क्रिकेट टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है तो उन्हें लगातार तीन दिन यानि पांच अक्टूबर (क्वार्टरफाइनल), छह अक्टूबर (सेमीफाइनल) और सात अक्टूबर (फाइनल) - खेलना होगा. जिसके लिए महिला टीम इंडिया अगर अपने पिछले दोनों मुकाबले जीत लेती है तो हरमनप्रीत कौर सीधे फाइनल में नजर आएंगी. क्योंकि उन पर हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर अंपायर पर भड़कने और गलत व्यवहार के चलते दो मैचों का आईसीसी ने बैन लगाया है. यही कारण है कि महिला टीम इंडिया के लिए हरमनप्रीत कौर के पास अब सिर्फ फाइनल खेलने का मौका बचा हुआ है.

 

ऋतुराज की कप्तानी में खेलेगी टी20 टीम इंडिया 


वहीं पुरुषों की टीम इंडिया के बारे में बात करें तो इसमें कुल 18 टीम होंगी. जिसकी शुरुआत 28 सितंबर को होगी और फाइनल सात अक्टूबर को खेला जाएगा. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम इंडिया उद्घाटन समारोह शुरु होने से पहले खेल गांव पहुंचेगी. जिससे उनके पास तैयारी करने के लिए दो सप्ताह का समय होगा. हांगझोउ एशियन गेम्स में पुरुष और महिला टूर्नामेंट मिलाकर कुल 32 मैच होंगे जिसमें से 18 पुरुष और 14 महिलाओं के मैच होंगे.

 

ये भी पढ़ें :- 

Virat Kohli : विराट कोहली के एक हाथ से लपके गए बेहतरीन कैच के जडेजा हो गए दीवाने, मैच के बाद कहा - मेरा मलाल अब...

Ashes 2023, Video : इंग्लैंड के फैंस ने रिकी पोंटिंग पर फेंके अंगूर तो भड़क उठा ये दिग्गज, कहा - जिसने भी किया है उसे...