World Cup 2023 की टिकटों की बिक्री इस तारीख से होगी शुरू, जानिए क्या है BCCI की तैयारी

World Cup 2023 की टिकटों की बिक्री इस तारीख से होगी शुरू, जानिए क्या है BCCI की तैयारी

वर्ल्ड कप 2023 के मैचों की टिकट बिक्री 10 अगस्त से शुरू हो सकती है. इस दिशा में बीसीसीआई ने स्टेट एसोसिएशंस के साथ मिलकर काम करना शुरू कर दिया है. एसोसिएशन जल्द ही टिकट की कीमतें तय करेंगी और फिर बिक्री शुरू हो जाएगी. भारतीय बोर्ड के सेक्रेटरी जय शाह ने हाल ही में इस संबंध में दिल्ली में स्टेट एसोसिएशंस के साथ मीटिंग की. उन्होंने मीटिंग के बाद कहा था कि पूरी प्रक्रिया के बाद टिकटों को बेचना शुरू हो जाएगा. उन्होंने 31 जुलाई तक सभी स्टेट एसोसिएशंस से टिकटों की कीमतें तय कर बोर्ड को भेजने को कहा. हालांकि वर्ल्ड कप के दौरान ई-टिकट मान्य नहीं होगी और दर्शकों को हार्ड कॉपी के जरिए ही मैदान में प्रवेश मिलेगा. वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर का होना है. लेकिन अभी इसके शेड्यूल में तब्दीली होनी है.

 

आईपीएल 2023 के दौरान भी दर्शकों को टिकटों की हार्ड कॉपी के जरिए ही प्रवेश दिया गया था. लेकिन वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई हरेक शहर में स्टेडियम से अलग टिकट कलेक्शन सेंटर बनाएगा ताकि दर्शकों को आसानी रहे. साथ ही किसी तरह की भीड़ भी इकट्ठा न हो. आईपीएल फाइनल के दौरान देखा गया था कि अहमदाबाद में टिकट कलेक्शन सेंटर पर भारी भीड़ जमा हो गई थी जिससे भगदड़ का खतरा हो गया था.

 

कैसे मिलेंगी वर्ल्ड कप 2023 की टिकटें

 

शाह ने मीडिया से बातचीत में कहा था, 'हम ऐसी व्यवस्था करेंगे जिससे कि मैच से एक सप्ताह पहले सात-आठ जगहों से टिकट ली जा सके. हम इसे परेशानी रहित बनाएंगे. हम द्विपक्षीय सीरीज के जरिए ई-टिकट व्यवस्था शुरू करेंगे.' ई-टिकट को लेकर अभी कई तरह की समस्याएं गिनाई गई हैं. माना जाता है कि एक टिकट का इस्तेमाल कई लोग कर सकते हैं. इस वजह से बोर्ड इससे बच रहा है.

 

वर्ल्ड कप के दौरान बीसीसीआई दर्शकों को पीने का पानी मुफ्त में मुहैया कराने पर काम कर रहा है. शाह ने कहा था, 'हम कोका-कोला के साथ करार कर रहे हैं ताकि हर स्टेडियम में पानी मिल सके.' इसके अलावा बोर्ड स्टेडियम में खाने का सामान भी कम दरों पर उपलब्ध हो सके इसके लिए काम कर रहा है. जिन स्टेडियमों में वर्ल्ड कप के मुकाबले होने हैं, उनमें रिनोवेशन कराई जा रही है. इसके तहत वॉश रूम की सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं. 
 

ये भी पढ़ें

यूसुफ पठान ने 40 साल की उम्र में गेंदबाजों पर ढाया जुल्म, 26 गेंद में 8 छक्के-5 चौके उड़ाकर ठोके 80 रन, Video में देखिए धुआंधार बैटिंग
Ashes 2023 में नया बवाल! स्टीव स्मिथ का बल्ला क्रीज से बाहर, थ्रो स्टंप्स से लगा फिर भी रन आउट नहीं, जानिए क्यों

बड़ी खबर: 2024 T20 World Cup Schedule पर आया अपडेट, इन तारीखों के बीच होंगे मैच, 20 में से 15 टीमें फाइनल