IND B vs AFG: अफगानिस्तान ने भारत को 97 रन पर ढेर कर 71 रन से जीता मैच, U-19 ट्राई सीरीज में बड़ा उलटफेर, तेज गेंदबाज ने हैट्रिक समेत छह विकेट लेकर काटा बवाल

IND B vs AFG: अफगानिस्तान ने भारत को 97 रन पर ढेर कर 71 रन से जीता मैच, U-19 ट्राई सीरीज में बड़ा उलटफेर, तेज गेंदबाज ने हैट्रिक समेत छह विकेट लेकर काटा बवाल
अफगानिस्तान ने भारत को हराया

Story Highlights:

अफगानिस्तान अंडर 19 टीम ने भारत बी टीम को हराया.

भारत बी टीम की लगातार दूसरी हार.

अफगानिस्तान ने बेंगलुरु में अंडर-19 वन डे ट्राई सीरीज में बड़ा उलटफेर करते हुए भारत बी टीम को 71 रन से हरा दिया है. अफगानिस्तान अंडर 19 टीम की जीत के हीरो तेज गेंदबाज अब्दुल अजीज रहे, जिन्होंने हैट्रिक समेत कुल छह विकेट लिए. 168 रन के छोटे से स्कोर को डिफेंड करते हुए अफगानिस्तान ने खौफनाक गेंदबाजी की और भारत बी की बल्लेबाजी को तहस नहस कर दिया. अफगान अटैक के सामने भारत बी की टीम 97 रन पर ढेर हो गई और इसी के साथ अफगानिस्तान ने यूथ-लेवल पर अपनी सबसे यादगार जीत में से एक हासिल की. भारत बी की इस सीरीज में यह लगातार दूसरी हार है. 

भारत की बैटिंग तहस-नह

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत बी की शुरुआत खराब रही और जल्द ही टीम के हाथ से मुकाबला निकल गया. अब्दुल अजीज के स्पेल के आगे टीम बिखर गई. उन्होंने कप्तान एरॉन जॉर्ज को जल्दी आउट किया, फिर मौल्यराजसिंह चावड़ा और वेदांत त्रिवेदी को जल्दी आउट किया, जिससे टॉप ऑर्डर लड़खड़ा गया.

शुभमन गिल से क्या टी20 की कप्तानी पर खतरा? सूर्यकुमार यादव ने तोड़ी चुप्पी