रणजी ट्रॉफी 2024-25 के प्लेट ग्रुप में मिजोरम ने अरुणाचल प्रदेश को हराकर जीत का खाता खोला. उसने दूसरे राउंड के मुकाबले में 267 रन से जीत दर्ज की. इस जीत के नायक टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज अग्नि चोपड़ा रहे. उन्होंने इस मुकाबले में पहले शतक और फिर दोहरा शतक लगाया. अग्नि ने पहली पारी में 110 और दूसरी में नाबाद 238 रन बनाए जिससे मिजोरम ने अरुणाचल को 400 रन का लक्ष्य दिया. इसका पीछा करते हुए वह 132 रन पर सिमट गई. अग्नि ने मैच में 348 रन बनाए और वह प्लेयर ऑफ दी मैच चुने गए. वह मशहूर डायरेक्टर-प्रड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा के बेटे हैं.
अग्नि ने मिजोरम के लिए खेलते हुए पहली पारी में 19 चौकों से 110 रन बनाए. उनके अलावा विकास कुमार ने 53 रन की पारी खेली. इससे मिजोरम की टीम 247 रन पर सिमट गई. इसके जवाब में अरुणाचल ने जगदीश अग्रवाल के 87 और आदित्य वर्मा के 98 रन के दम पर 252 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर चार रन की बढ़त ली. लेकिन मिजोरम की दूसरी पारी में अग्नि का जलवा रहा. उन्होंने दो विकेट पर 20 के स्कोर से मोर्चा संभाला और जोसेफ लालथंखुमा (128) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 384 रन की अटूट साझेदारी की.
अग्नि ने करियर में पहली बार लगाया दोहरा शतक
अग्नि ने 209 गेंद खेली और 33 चौके व पांच छक्के लगाते हुए 238 रन बनाए. यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का पहला दोहरा शतक रहा. जोसेफ ने 213 गेंद का सामना किया और 10 चौके व तीन छक्के लगाए. केसी करियप्पा और बॉबी जोथानसांगा के चार-चार विकेट के चलते अरुणाचल दूसरी पारी में 132 रन पर ही सिमट गया. उसे इस सीजन लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी. वहीं मिजोरम ने पहले राउंड में सिक्किम से शिकस्त मिलने के बाद जीत दर्ज की.
अग्नि के नाम इस सीजन सर्वाधिक रन
अग्नि रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में अभी प्लेट और एलिट दोनों ही ग्रुप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम चार पारियों में 142.66 की औसत से 428 रन हैं. उन्होंने पहले मुकाबले में 51 और 29 रन की पारी खेली थी. अग्नि ने इसी साल जनवरी में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कदम रखा था. पिछले रणजी सीजन में उन्होंने 12 पारियों में 939 रन बनाए थे. तब उन्होंने पांच शतक और तीन अर्धशतक लगाए थे.
- अर्जुन तेंदुलकर की गेंदों ने मचाया कत्लेआम, बल्लेबाजों की आई शामत, 6 विकेट चटकाकर टीम को दिलाई लगाई दूसरी जीत
- युजवेंद्र चहल ने बैटिंग से मचाया तहलका, 150 प्लस गेंद का सामना कर खेली 15 साल के करियर की सबसे बड़ी पारी, रिंकू की टीम को किया परेशान