अजिंक्य रहाणे के बल्ले ने इंग्लैंड में मचाई धूम, वनडे मैच में टीम ने बनाए 369 रन, विरोधी को 89 रनों पर रोका

अजिंक्य रहाणे के बल्ले ने इंग्लैंड में मचाई धूम, वनडे मैच में टीम ने बनाए 369 रन, विरोधी को 89 रनों पर रोका
डेब्‍यू में फिफ्टी का जश्‍न मनाते अजिंक्‍य रहाणे

Story Highlights:

अजिंक्‍य रहाणे इस वक्‍त इंग्‍लैंड में खेले गए हैं

वनडे कप काउंटी डेब्‍यू में रहाणे ने लगाई फिफ्टी

टीम इंडिया में वापसी की कोशिश कर रहे अजिंक्‍य रहाणे ने इंग्‍लैंड में बल्‍ले से धूम मचा दी. उनकी तूफानी पारी के दम पर वनडे कप के ग्रुप बी के मैच में लीसेस्टरशर ने 369 रन ठोक दिए. जिसके बाद रहाणे की लीसेस्टरशर ने नॉटिंघमशर को 89 रन पर ही रोक दिया. रहाणे ने लीसेस्टरशर के लिए अपने डेब्‍यू मैच में 60 गेंदों पर 71 रन की शानदार पारी खेली. उन्‍होंने इस दौरान 9 चौके लगाए. उनकी पारी के दम पर लीसेस्टरशर ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 369 रन बनाए. उनके अलावा सोल बुडिंगर ने 74 गेंदों में 75 रन और कप्‍तान लुइस हिल ने 68 गेंदों में 81 रन बनाए. 

लीसेस्टरशर ने नॉटिंघमशर के सामने 370 रन का टारगेट रखा था, मगर बारिश के खलल के बाद नॉटिंघमशर को डकवर्थ लुइस के आधार पर 14 ओवर में 105 रन का टारगेट मिला, जिसके जवाब में टीम निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 89 रन ही बना पाई और रहाणे की लीसेस्‍टरशर ने 15 रन से मुकाबला जीत लिया.

 

 

रहाणे का इंटरनेशनल करियर


रहाणे आने वाले दिनों में घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं. लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे रहाणे अपना करियर बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. उन्‍होंने भारत के लिए पिछला वनडे मैच साल 2018 और टी20 मैच 2016 में खेला था. भारत के लिए 85 टेस्‍ट मैचों में रहाणे के नाम 12 सेंचुरी और 26 फिफ्टी समेत कुल 5077 रन है. जबकि 90 वनडे मैचों में तीन सेंचुरी और 24 फिफ्टी समेत 2962 रन है. रहाणे भारत के लिए 20 टी20 मैच भी खेले, जिसमें एक फिफ्टी समेत 375 रन है.  

 

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर: अर्शदीप सिंह का ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट क्रिकेट में डेब्‍यू! वर्ल्‍ड चैंपियन को चयन से पहले करना पड़ सकता है ये काम

Paris Olympics 2024: ड्रोन से न्‍यूजीलैंड महिला टीम की जासूसी करने वाले डिफेंडिंग चैंपियन के कोचिंग स्‍टाफ को मिली सजा, ओपनिंग सेरेमनी से पहले बवाल

Paris Olympics Controversy: मोरक्‍को के फैंस ने मैदान में घुस प्‍लेयर्स पर किया हमला, जान बचाकर भागे मेसी के साथी, दो घंटे बाद अर्जेंटीना का गोल रद्द, VIDEO