भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 के आगाज से पहले उनके करियर को लेकर सवाल उठाने वाले लोगों पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि कुछ लोग खेल के बारे में कुछ नहीं जानते हैं और फिर भी किसी खिलाड़ी के बारे में बोलते रहते हैं. अजिंक्य रहाणे ने मुंबई की ओर से खेलते हुए छत्तीसगढ़ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड के दूसरे दिन के खेल में शतक लगाया. उन्होंने 159 रन की पारी खेली. यह उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 44वां शतक है.
रणजी सीजन के आगाज से पहले इस तरह की अफवाहें थी कि रहाणे की मुंबई टीम में जगह पर संकट है. ऐसे में रहाणे ने शतकीय पारी खेलने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, 'बहुत सारे अनचाहे लोग हैं. जब वे खेल के बारे में नहीं जानते हैं, फिर भी वे किसी खिलाड़ी के बारे में बात करते हैं जबकि वह अच्छे एटीट्यूड और गंभीरता से खेल रहा है. मैं हमेशा से मुंबई के लिए अच्छा करना चाहता था. उन्हें पता नहीं है कि इसके लिए क्या करना होता है. एक इंटरनेशनल खिलाड़ी के रूप में जो कई सालों से खेल रहा है, मुझे लगता है कि किसी बात से मुझे फर्क पड़ा. लेकिन मेरे परिवार और बच्चों का गहरा समर्थन रहा. वे हमेशा मेरे साथ रहे हैं. उन्होंने कहा कि डैडी आप कर सकते हैं.'
रहाणे ने रोहित-कोहली के लिए क्या कहा
रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में वनडे सीरीज खेलने वाले विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. रोहित ने पहले मैच में नाकामी के बाद दूसरे मुकाबले में अर्धशतक लगाया और तीसरे में नाबाद शतक बनाया. वहीं विराट पहले दो वनडे में जीरो पर आउट हुए थे लेकिन आखिरी में नाबाद 71 रन बनाए. रहाणे ने कहा, 'जब आपके पास रोहित और विराट जैसे खिलाड़ी हों जिन्होंने मिलकर भारत को कई सारे मैच जिताए हैं. आपको टीम में अनुभव चाहिए होता है. आप केवल नए चेहरों के साथ ही नहीं खेल सकते. नौजवान जरूरी हैं लेकिन अगर अनुभव हैं तो टीम अच्छा करेंगी.'
Women's World Cup: टीम इंडिया के लिए चिंताजनक खबर, खिलाड़ी फील्डिंग में चोटिल

