मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी में अपने शतक के सूखे को खत्म कर दिया और 762 दिन बाद सेंचुरी ठोकी. इस बल्लेबाज के शतक की बदौलत मुंबई की टीम ने क्वार्टरफाइनल में हरियाणा को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. रहाणे इस सीजन की शुरुआत सही तरीके से नहीं कर पाए थे. लेकिन धीरे धीरे उन्होंने लय हासिल कर ली. मुंबई के आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में मेघालय के खिलाफ वो शतक से चूक गए और 96 रन पर आउट हो गए. ऐसे में क्वार्टरफाइनल में जाकर उनके बल्ले से शतक निकला.
रहाणे ने तीसरे दिन के अंत में 88 रन ठोके थे. हरियाणा के खिलाफ इस बल्लेबाज ने कमाल किया और चौथे दिन की सुबह उनका शतक पूरा हुआ. हालांकि 108 रन पर ये बल्लेबाज अनुज ठकराल की गेंद पर आउट हो गया. रहाणे के लिए ये शतक काफी स्पेशल रहा. साल 2022-23 सीजन के बाद जाकर अब उन्होंने शतक ठोका है.
रहाणे और शार्दुल रहे हीरो
हरियाणा और मुंबई मैच की बात करें तो मुंबई ने पहले बल्लेबाजी की और 315 रन बनाए. इसके जवाब में हरियाणा की टीम ने 301 रन ठोके. दूसरी पारी में मुंबई ने 339 रन ठोके और फिर हरियाणा को 354 रन का टारगेट दिया लेकिन पूरी टीम यहां 201 रन पर ढेर हो गई. इस तरह मुंबई ने 152 रन से मैच जीत लिया. मुंबई के लिए पहली पारी के हीरो शम्स मुलानी रही जिन्होंने 91 और तनुष कोटियन ने 97 रन ठोके. जबकि हरियाणा की तरफ से पहली पारी में कप्तान अंकित कुमार ने सबसे ज्यादा 136 रन बनाए. यहां गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने पूरा मैच पलट दिया और 6 विकेट लेकर कमाल कर दिया. दूसरी पारी में मुंबई के लिए हीरो कप्तान अजिंक्य रहाणे रहे जिन्होंने 108 रन ठोके. अंत में हरियाणा की टीम ने कोशिश की. लक्ष्य दलाल ने 64, सुमित कुमार ने 62 रन ठोके. और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. दूसरी पारी में मुंबई के लिए शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट और रोस्टन डायस ने 5 विकेट लिए.
चेतेश्वर पुजारा की टीम को गुजरात ने हराया
सौराष्ट्र और गुजरात के मुकाबले की बात करें तो सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी की और 216 रन ठोके. इसके जवाब में गुजरात ने 511 रन बना डाले. दूसरी पारी में सौराष्ट्र की टीम 197 रन पर ढेर हो गई. ऐसे में गुजरात ने पारी और 98 रन से मुकाबला जीत लिया. गुजरात के लिए हीरो जयमीत पटेल और उर्विल पटेल रहे. दोनों ने 103 और 140 रन की पारी खेली. सौराष्ट्र की तरफ से चेतेश्वर पुजारा फ्लॉप रहे और 26 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं दूसरी पारी में भी ये बल्लेबाज फ्लॉप रहा और 2 रन बनाकर आउट हो गया.
इसके अलावा विदर्भ और तमिलनाडु के बीच मुकाबले की बात करें तो विदर्भ की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. टीम ने 198 रन से जीत हासिल की. विदर्भ को जीत दिलाने में सबसे अहम योगदान करुण नायर का रहा. इस बल्लेबाज ने 122 और 29 रन ठोके.
ये भी पढ़ें: