सौराष्ट्र के दिग्गज क्रिकेटर शेल्डन जैक्सन ने मंगलवार को प्रोफेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उनका करियर 15 साल का रहा था. आखिरी बार उन्होंने रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल में हिस्सा लिया था. 38 साल के जैक्सन ने 105 फर्स्ट क्लास मैचों में 7200 रन ठोके हैं. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 186 का रहा. वहीं इस बल्लेबाज ने 21 शतक और 39 अर्धशतक ठोके. शेल्डन जैक्सन ने अपना करियर 45 की ज्यादा की औसत के साथ खत्म किया. ऐसे में इससे पता चलता है कि ये खिलाड़ी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कितना शानदार था.
विकेटकीपर के साथ शानदार बल्लेबाज रहे हैं जैक्सन
जैक्सन एक शानदार क्रिकेटर के साथ एक भरोसेमंद बल्लेबाज भी थे.इसके अलावा उनकी फील्डिंग का भी जवाब नहीं था. सौराष्ट्र के लिए वो विकेटकीपिंग करते थे. बता दें कि सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए शेल्डन ने पहली पारी में 14 और 27 रन ठोके. हालांकि गुजरात की टीम अंत में एक पारी और 98 रन से जीत गई.
करियर
जैक्सन एक समय कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे.बता दें कि इस खिलाड़ी ने सौराष्ट्र के लिए तीन साल तक कोशिश की लेकिन अंत में दिसंबर 2011 में उन्हें जाकर मौका मिला, साल 2012-13 सीजन में इस खिलाड़ी ने 4 अर्धशतक और तीन शतक ठोके थे. इसमें उन्होंने क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल में दो शतक लगाए थे. ये शतक उन्होंने कर्नाटक और पंजाब के खिलाफ ठोका था.
उस साल उन्होंने बल्ले से खूब धमाका किया था. इसी का नतीजा था कि उनका चयन भारतीय टीम में हुआ था. इस खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ डेब्यू किया था. सौराष्ट्र ने जब साल 2015-16 में जब टाइटल जीता था तब जैक्सन टीम का हिस्सा थे. पिछले महीने जैक्सन ने लिमिटेड ओवर करियर पर पर्दा डाल दिया था. जैक्सन ने लिमिटेड ओवर में 84 पारी में 2792 रन बनाए हैं. वहीं साल 2022 विजय हजारे में उन्होंने नाबाद 133 रन ठोके थे. लिमिटेड ओवर में उनके आंकड़े की बात करें तो उन्होंने 9 शतक और 14 अर्धशतक ठोके हैं.
ये भी पढ़ें: