मुंबई ने एक ही ओवर में गंवाए अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे के विकेट, रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में दिग्गजों के फ्लॉप शो के बाद...

मुंबई ने एक ही ओवर में गंवाए अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे के विकेट, रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में दिग्गजों के फ्लॉप शो के बाद...
अजिंक्‍य रहाणे, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे

Story Highlights:

मुंबई और विदर्भ के बीच रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल.

एक ही ओवर में रहाणे, सूर्यकुमार और दुबे आउट.

मुंबई की टीम संकट में फंसी.

अजिंक्‍य रहाणे, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे के विकेट ए‍क ही ओवर में गंवाने के बाद मुंबई की टीम रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में मुश्किल में फंस गई है. विदर्भ के पहली पारी में 383 रन बनाने के जवाब में उतरी मुंबई ने एक ही ओवर के अंदर अपने तीन बड़े विकेट गंवा दिए, जिसके बाद टीम पर संकट मंडराने लगा है. दिन का खेल समाप्‍त होने तक मुंबई ने 188 रन पर अपने सात विकेट गंवा दिए हैं. विदर्भ से वह अभी 195 रन पीछे है.कप्‍तान रहाणे, भारतीय टी20 कप्‍तान सूर्या और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ट्रैवलिंग रिजर्व शिवम दुबे सेमीफाइनल में फ्लॉप रहे और तीनों ने विदर्भ के गेंद पर्थ रेखाड़े के आगे घुटने टेक दिए. 

एक ओवर में तीन स्‍टार ने टेके घुटने 

41वें ओवर की पहली पारी में कप्‍तान रहाणे 24 गेंदों में 18 रन बनाकर रेखाड़े की गेंद पर बोल्‍ड  हो गए. उनके पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर आए सूर्यकुमार यादव भी ज्‍याद देर क्रीज पर टिक नहीं पाए और दो गेंदों पर डक हो गए. उनके पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर शिवम दुबे आए और वह भी दो बॉल पर डक हो गए और इसी के साथ मुंबई ने 113 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए्.

इसके बाद शम्‍स मुलानी को एलबीडब्‍ल्‍यू करके हर्ष दुबे ने मुंबई को 41.5 ओवर में 118 रन पर छठा दिया. मुंबई को दिन का आखिरी झटका शार्दुल ठाकुर के रूप में लगा. वह 37 रन पर आउट हुए. इससे पहले दुबे ने विदर्भ की पारी को 400 पार जाने से रोक दिया. उन्‍होंने 49 रन पर पांच विकेट लिए. विदर्भ के लिए ध्रुव शौरी ने 74 रन, दानिश ने 79 रन , करुण नायर ने 45 रन और राठौड ने 54 रन बनाए.

ये भी पढ़ें :- 

टीम इंडिया के लिए पाकिस्तान से आई राहतभरी खबर, चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले धाकड़ गेंदबाज टूर्नामेंट से बाहर हुआ