अन्वय द्रविड़ ने छठे नंबर पर उतरकर बरपाया कहर, चौके-छक्कों की बारिश से मचाई धूम, टीम को दिलाई कमाल की जीत

अन्वय द्रविड़ ने छठे नंबर पर उतरकर बरपाया कहर, चौके-छक्कों की बारिश से मचाई धूम, टीम को दिलाई कमाल की जीत
Anvay Dravid; Former India coach Rahul Dravid.

Story Highlights:

अन्वय द्रविड़ ने 45 गेंद में नाबाद 65 रन की आतिशी पारी खेली.

अन्वय द्रविड़ ने कीपर के रूप में एक कैच भी लपका.

अन्वय द्रविड़ ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी में भी कमाल किया था.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बेटे अन्वय द्रविड़ ने अंडर 19 वनडे चैलेंजर ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने टीम सी की तरफ से खेलते हुए छठे नंबर पर उतरकर आतिशी अर्धशतक लगाया. अन्वय द्रविड़ ने 45 गेंद में नाबाद 65 रन की पारी खेली. इससे टीम सी ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 360 का स्कोर बनाया. फिर टीम बी को 162 रन पर समेटते हुए 198 रन की बड़ी जीत हासिल की.

टीम सी की तरफ से कप्तान एरॉन जॉर्ज ने ओपनिंग करते हुए 132 रन की शतकीय पारी खेली. उन्होंने 109 गेंद का सामना किया और 17 चौके व तीन छक्के लगाए. हालांकि अंकित चटर्जी (8), मनिकांत शिवानंद (2) और आर्यन यादव (0) सस्ते में आउट हो गए. इससे एक समय स्कोर तीन विकेट पर 68 रन था. लेकिन जॉर्ज और राहुल कुमार (121) ने 176 रन की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. राहुल ने 117 गेंद में छह चौकों व सात छक्कों से शतकीय पारी खेली. 

अन्वय द्रविड़ ने आखिरी ओवर्स में कैसे जुटाए रन

 

आखिरी ओवर्स में अन्वय का धमाकेदार खेल दिखा. उन्होंने चार चौके व तीन छक्के लगाते हुए अर्धशतक लगाया. उनके व राहुल के बीच पांचवें विकेट के लिए 81 व खिलन पटेल के साथ छठे विकेट के लिए 35 रन की अटूट साझेदारी हुई. अन्वय ने 144 की स्ट्राइक रेट से फिनिशर की भूमिका में रन बनाए.

टीम सी ने मोहित उल्वा और आयुष शुक्ला के तीन-तीन विकेटों के दम पर टीम बी को 162 रन पर समेट दिया. इस टीम के लिए ओपनर वाफी कच्छी ने सर्वाधिक 36 रन बनाए तो विकेटकीपर बल्लेबाज एहित सलारिया ने नाबाद 31 रन की पारी खेली.

अभिषेक शर्मा के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड, 528 गेंदों में अपने नाम किया ये बड़ा करिश्मा