पंजाब ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में सितारों से सजी मुंबई की टीम को आठ विकेट से धूल चटा दी. अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में अर्शदीप सिंह के पांच विकेटों के चलते मुंबई की टीम 248 रन पर सिमट गई. उसके यह रन अथर्व अंकोलेकर (66), सूर्यांश शेडगे (44) और शार्दुल ठाकुर (43) की वजह से आए नहीं तो मुंबई के सात विकेट 112 रन पर गिर गए थे. इसके जवाब में पंजाब ने लक्ष्य को 29 ओवर में हासिल कर लिया. प्रभसिमरन सिंह ने 150 और अभिषेक शर्मा ने 66 रन की आतिशी पारियां खेली और मुंबई के बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ा दी. प्रभसिमरन 14 चौके व 10 छक्के लगाते हुए नाबाद शतक लगाया. वहीं अभिषेक ने चार चौकों व पांच छक्कों से 66 रन की पारी खेली.
मुंबई की टीम में श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर जैसे इंटरनेशनल खिलाड़ी थे लेकिन अर्शदीप के आगे इन्होंने घुटने टेक दिए. बाएं हाथ के भारतीय पेसर ने अंगकृष रघुवंशी (1), आयुष म्हात्रे (7), श्रेयस (17), सूर्यकुमार यादव (0) और शिवम दुबे (17) के विकेट चटकाए. इससे 61 रन पर छह विकेट गिर गए. सूर्यांश ने चार चौके व तीन छक्के लगाते हुए 44 रन की तूफानी पारी खेली. उन्हें रघु शर्मा ने आउट कर मुंबई का बड़ा नुकसान किया. लेकिन अंकोलेकर और शार्दुल ने टीम की लाज बचाई. इनके बीच आठवें विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी हुई इससे मुंबई ने 200 का आंकड़ा पार किया. इन दोनों को अभिषेक शर्मा ने आउट कर मुंबई की पारी को 48.5 ओवर में निपटा दिया. अंकोलेकर ने दो चौकों व तीन छक्कों से 66 रन की पारी खेली. अर्शदीप सिंह ने 38 रन देकर पांच विकेट चटकाए.
पंजाब का विस्फोटक खेल
इसके जवाब में पंजाब ने विस्फोटक बैटिंग की. प्रभसिमरन और अभिषेक की जोड़ी ने आतिशी खेल दिखाते हुए मुंबई की वापसी की किसी भी उम्मीद को ध्वस्त कर दिया. प्रभसिमरन ने 85 गेंद में लिस्ट ए करियर का तीसरा शतक लगाया. इस पारी के जरिए उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दो मैचों में नाकामी के सिलसिले को खत्म किया. अभिषेक ने भी तेजी से रन जुटाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 21.5 ओवर में 150 रन की साझेदारी की. म्हात्रे ने पंजाब के कप्तान को आउट किया. अनमोलप्रीत सिंह छह रन बनाने के बाद शार्दुल के शिकार बने. लेकिन रमनदीप सिंह ने 12 गेंद में तीन चौकों व एक छक्के से नाबाद 22 रन बनाते हुए पंजाब को एक जबरदस्त जीत दिला दी.