आईपीएल का अगला सीजन अब सीधे साल 2026 में खेला जाना है. इसको लेकर अभी से फ्रेंचाइज टीमों के बीच खिलाड़ियों की अदला-बदली यानि ट्रेड डील को लेका रिपोर्ट सामने आ रही हैं. एक रिपोर्ट सामने आई कि आर. अश्विन अब चेन्नई सुपर किंग्स से अलग होना चाहते हैं. जिससे साफ़ है कि वो अगले सीजन किसी और टीम से खेलते नजर आ सकते हैं. ऐसे में अश्विन के फैसले पर चेन्नई के पूर्व खिलाड़ी एस बद्रीनाथ ने बड़ा बयान दिया और उनका मानना है कि अश्विन सही सोच रहे हैं तो टीम में 10 करोड़ की वैल्यू तो नहीं एड करते हैं.
मेरे हिसाब से अश्विन चेन्नई की टीम में वैल्यू एड तो करते हैं लेकिन 10 करोड़ के बराबर वाली नहीं. आईपीएल में आपको किसी भी खिलाड़ी के पैसे और उसकी वैल्यू को भी देखना चाहिए. वो भी उस लेवल पर नहीं खेल रहे हैं, जिसकी उनसे सबको उम्मीद थी. इसलिए मैं शुरुआत से कह रहा हूं कि अश्विन को रिलीज कर देना चाहिए.
संजू सैमसन का फंसा ट्रेड
अश्विन जहां चेन्नई सुपर किंग्स को छोड़ना चाहते हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की चेन्नई में जाने की रिपोर्ट सामने आई थी. लेकिन संजू को ट्रेड करने के बदले में जब राजस्थान ने चेन्नई से शिवम् दुबे, रवींद्र जडेजा और रुतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों की डीमांड रखी तो फिर सीएसके ने ट्रेड करने से मना कर दिया. अब देखना होगा कि संजू सैमसन और अश्विन का क्या होता है. ये दोनों किसी और टीम में जाते हैं या पुरानी ही फ्रेंचाइज से अगला सीजन खेलते नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें :-