साल 2023 में होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) के आयोजन को लेकर मामला अभी तक सुलझा नहीं है. जहां एक तरफ पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी को लेकर अड़ा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ एशियाई क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) इस टूर्नामेंट के नए मेजबान को लेकर तलाश में जुटा हुआ है. एसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने पिछले साल ही कहा था कि टीम इंडिया एशिया कप के मैच खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी. इसके बाद से ही एशिया कप को लेकर बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच तनातनी जारी है. अब एसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने इस टूर्नामेंट को लेकर बड़ा बयान दे डाला है.
IPL 2023 फाइनल के बाद होगा अंतिम फैसला
बीसीसीआई सचिव और एसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने कहा, "28 मई को आईपीएल 2023 के फाइनल वाले दिन बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष भारत आएंगे. ये सभी आईपीएल 2023 फाइनल की शोभा बढ़ाएंगे और उसके बाद एशिया कप 2023 के मेजबान स्थल पर विचार किया जाएगा. इस मुद्दे पर हम उनके साथ विस्तार से चर्चा करने वाले हैं."
नजम सेठी नहीं होंगे शामिल
अब दिलचस्प बात ये हैं कि इस मीटिंग में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी हिस्सा नहीं लेंगे. जो एशिया कप को पकिस्तान में हर हाल में कराने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. पाकिस्तान ने इसका विरोध करने के साथ हाइब्रिड मॉडल भी सबके सामने रखा है. जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान अपने सभी मैच पाकिस्तान में ही खेलेगा. जबकि भारत अपने मैच यूएई, दुबई, ओमान या फिर श्रीलंका में खेल सकता है. मगर इस मॉडल के प्रस्ताव को अन्य सदस्यों ने अस्वीकार कर दिया था.
दौड़ में सबसे आगे श्रीलंका
एसीसी का माना है कि सितंबर के महीने में यूएई में काफी अधिक गर्मी होगी. जिससे खिलाड़ियों के चोटिल होने की संभावना काफी अधिक है. जिसके चलते श्रीलंका को अन्य छह देशों में मेजबानी के मामले में सबसे आगे माना जा रहा है. वहीं इन सबसे इतर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ये भी धमकी दी है कि अगर भारत की टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आती है तो फिर पाकिस्तान भी इस साल भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का बहिष्कार करेगा.
ये भी पढ़ें :-