स्टीव स्मिथ ने करीब एक महीने के इंतजार के बाद पूरे किए 10 हजार टेस्ट रन, भारतीय गेंदबाज के चलते अटक गया था रिकॉर्ड

स्टीव स्मिथ ने करीब एक महीने के इंतजार के बाद पूरे किए 10 हजार टेस्ट रन, भारतीय गेंदबाज के चलते अटक गया था रिकॉर्ड
10 हजार टेस्‍ट रन पूरे होने का जश्‍न मनाते स्‍टीव स्मिथ

Highlights:

स्‍टीव स्मिथ ने गॉल टेस्‍ट में हासिल की बड़ी उपलब्धि.

स्मिथ के 10 हजार टेस्‍ट रन पूरे.

एक रन लेते ही स्मिथ ने हासिल किया बड़ा मुकाम.

स्‍टीव स्मिथ ने करीब एक महीने के इंतजार के बाद अपने 10 हजार टेस्‍ट रन पूरे कर लिए हैं. उन्‍होंने श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्‍ट के पहले दिन जैसे ही अपना खाता खोला, उन्‍होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम  कर लिया. भारतीय गेंदबाज के चलते उनका ये रिकॉर्ड अटक गया था. स्मिथ ने  श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान 10 हजार टेस्‍ट रन की उपलब्धि हासिल की और इसी के साथ वो 10 हजार टेस्‍ट रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों के क्‍लब में शामिल हो गए हैं, जिसमें रिकी पॉन्टिंग, सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. वो पॉन्टिंग, एलन बॉर्डर और स्‍टीव वॉ के बाद 10 हजार टेस्‍ट रन बनाने वाले चौथे ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज बन गए हैं.

मैच की शुरुआत 9999 रनों से करते हुए स्मिथ ने इस उपलब्धि को हासिल करने में कोई समय बर्बाद नहीं किया. अपनी पहली ही गेंद पर उन्होंने श्रीलंकाई स्पिनर प्रभात जयसूर्या की गेंद पर एक रन लिया और खास अंदाज में यह उपलब्धि हासिल की. 


भारतीय गेंदबाज ने अटका दिया था रिकॉर्ड 

स्मिथ के 10 हजार टेस्‍ट रन का रिकॉर्ड भारतीय गेंदबाज के चलते अटक गया है. भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्‍ट की आखिरी पारी में वह सिर्फ चार रन ही बना पाए थे. प्रसिद्ध कृष्‍णा ने उन्‍हें यशस्‍वी जायसवाल के हाथों कैच आउट करा दिया था. चार रन पर आउट होने के चलते वो 9999 टेस्‍ट रन पर ही अटक गए थे  और उन्‍हें 10 हजार टेस्‍ट रन पूरे करने के लिए सिर्फ एक रन की जरूरत थी, जिसे उन्‍होंने गॉल टेस्‍ट के पहले दिन लंच से पहले पूरा कर लिया.

स्मिथ इस उपलब्धि को हासिल करने वाले जो रूट के बाद  दूसरे फैब फोर बल्‍लेबाज हैं. इन दोनों के अलावा विराट कोहली और केन विलियमसन भी फैब फोर में शामिल हैं, मगर कोहली और विलियमसन अभी 10 हजार टेस्‍ट रन के आंकड़े को छू नहीं पाए.

ये भी पढ़ें :- 
मोहम्मद शमी को 437 बाद टीम इंडिया में वापसी पर नहीं मिला विकेट तो अंबाती रायुडू ने दिया बेबाक जवाब,कहा - इंजरी के बाद उसका...

'कोई सेंचुरी मारता है तो तुम दोहरा शतक जड़ो', विराट कोहली ने दोस्त के बेटे को टीम इंडिया में जगह बनाने का दिया गुरुमंत्र, कहा - पापा ने बताया नहीं...VIDEO

शमी को टीम इंडिया की Playing XI में शामिल करने का वरुण चक्रवर्ती ने खोला राज, कहा - हमारा थिंक टैंक उनको...