मोहम्मद शमी को 437 दिन बाद टीम इंडिया में वापसी पर नहीं मिला विकेट तो अंबाती रायुडू ने दिया बेबाक जवाब, कहा - इंजरी के बाद उसका...

मोहम्मद शमी को 437 दिन बाद टीम इंडिया में वापसी पर नहीं मिला विकेट तो अंबाती रायुडू ने दिया बेबाक जवाब, कहा - इंजरी के बाद उसका...
इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान मोहम्मद शमी

Highlights:

मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी

शमी को नहीं मिला एक भी विकेट

अंबाती रायुडू ने शमी पर कही बड़ी बात

टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में शमी की वापसी का सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार था. साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के 437 दिन बाद शमी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा लेकिन पहले मैच में तीन ओवर के स्पेल में उनके हाथ एक भी विकेट नहीं आया. जबकि टीम इंडिया को इंग्लैंड के सामने 26 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह शमी की वापसी को लेकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू ने बड़ा बयान दिया. 


शमी को लेकर अंबाती रायुडू ने क्या कहा ?

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शमी को लेकर स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में अंबाती रायुडू ने कहा, 

मुझे लगता है कि जब वह रन अप के दौरान अच्छी तरह से दौड़ता है और अच्छी स्पीड के साथ क्रीज पर आता है तो उसकी लय बनती है. इस मैच में उनके साथ ऐसा कुछ नहीं देख सका. इंजरी के बाद खिलाड़ी के लिए अपने शरीर पर भरोसा होना बेहद जरूरी होता है. इंजरी से गुजर चुके खिलाड़ी आपको बतायेंगे कि वापसी के बाद समय लगता है. बॉडी अच्छी कंडीशन में है लेकिन अतिरिक्त प्रयास करने के साथ आत्मविश्वास आता है. मुझे लगता है कि शमी कुछ मैचों के बाद अपनी लय वापस पा लेंगे. 


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले फॉर्म पाना चाहेंगे शमी


टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाजी शमी की बात करें तो पिछले साल उन्होंने अपनी एंकल की सर्जरी करवाई थी. इसके बाद वह काफी लंबे समय तक रिहैब में रहे. शमी ने फिर बंगाल की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलते हुए अब टीम इंडिया में जगह बना ली है. इंग्लैंड के सामने टी20 सीरीज के बाद शमी तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेंगे और अगले माह होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पूरी तरह फॉर्म हासिल करना चाहेंगे. शमी भारत के लिए अभी तक 101 वनडे मैचों में 195 विकेट हासिल कर चुके हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

'कोई सेंचुरी मारता है तो तुम दोहरा शतक जड़ो', विराट कोहली ने दोस्त के बेटे को टीम इंडिया में जगह बनाने का दिया गुरुमंत्र, कहा - पापा ने बताया नहीं...VIDEO

शमी को टीम इंडिया की Playing XI में शामिल करने का वरुण चक्रवर्ती ने खोला राज, कहा - हमारा थिंक टैंक उनको...