'कोई सेंचुरी मारता है तो तुम दोहरा शतक जड़ो', विराट कोहली ने दोस्त के बेटे को टीम इंडिया में जगह बनाने का दिया गुरुमंत्र, कहा - पापा ने बताया नहीं...VIDEO

'कोई सेंचुरी मारता है तो तुम दोहरा शतक जड़ो', विराट कोहली ने दोस्त के बेटे को टीम इंडिया में जगह बनाने का दिया गुरुमंत्र, कहा - पापा ने बताया नहीं...VIDEO
विराट कोहली और उनके दोस्त का बेटा कबीर

Highlights:

विराट कोहली की रणजी ट्रॉफी में वापसी

अरुण जेटली स्टेडियम में कोहली ने किया अभ्यास

दिल्ली के लिए खेलेंगे विराट कोहली

ऑस्ट्रेलियाई दौरे से लौटने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी के मैदान में लौट चुके हैं. कोहल अब 30 जनवरी से दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में रेलवे के खिलाफ मैच खेलते नजर आएंगे. इससे पहले उन्होंने 28 जनवरी को मैदान में जाकर जहां जमकर अभ्यास किया. वहीं उनके साथ अंडर- 15 व अंडर-16 क्रिकेट खेलने वाले पुराने दोस्त शावेज खान से मुलाक़ात भी हुई. इस दौरान कोहली ने शावेज के बेटे कबीर को टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेलने का गुरुमंत्र भी दिया. जिसका विडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. 

विराट कोहली ने दोस्त के बेटे से क्या कहा ?

विराट कोहली ने 28 जनवरी को अरुण जेटली स्टेडियम में 45 मिनट तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया. जबकि इसके अलावा कई फील्डिंग ड्रिल्स भी किए. इस दौरान कोहली की मुलाक़ात अपने दोस्त के बेटे कबीर से हुई और उसने कोहली से टीम इंडिया में कैसे जगह बनाए. इसको लेकर सवाल किया तो कोहली ने कहा, 

इसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है. आपके पिता को आपको ट्रेनिंग के लिए नहीं कहना चाहिए. आपको खुद ही हर सुबह कहना चाहिए कि मैं अभ्यास के लिए जाना चाहता हूं. अगर कोई एक घंटे अभ्यास करता है तो आपको दो घंटे अभ्यास करना चाहिए. यही एकमात्र तरीका है.


कोहली ने आगे कहा,

अगर कोई 50 स्कोर करता है, तो आप 100 स्कोर करें और अगर कोई सेंचुरी स्कोर करता है तो आपको दोहरा शतक जड़ना चाहिए. जो भी बेंचमार्क आपको दिया जाए, आपको उससे दोगुना करना चाहिए. 


विराट कोहली ने गुरुमंत्र के अलावा कबीर के बैट में साइन किया और उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी. कोहली अब 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी मैदान में बल्लेबाजी करते नजर आएंगे. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कोहली ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 190 रन बनाए थे. लेकिन अब आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले वह पूरी तरह से अपनी फॉर्म हासिल करना चाहेंगे. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG: वरुण चक्रवर्ती की फिरकी में अंग्रेजों की खुली पोल, अकेले आधी टीम को भेजा पवेलियन, स्पेशल लिस्ट में हुए शामिल

बड़ी खबर: विराट कोहली के रणजी मैच के लिए फैंस के आगे झुका BCCI! अब टीवी पर आएगा मुकाबला, यहां जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी