ऑस्ट्रेलियाई दौरे से लौटने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी के मैदान में लौट चुके हैं. कोहल अब 30 जनवरी से दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में रेलवे के खिलाफ मैच खेलते नजर आएंगे. इससे पहले उन्होंने 28 जनवरी को मैदान में जाकर जहां जमकर अभ्यास किया. वहीं उनके साथ अंडर- 15 व अंडर-16 क्रिकेट खेलने वाले पुराने दोस्त शावेज खान से मुलाक़ात भी हुई. इस दौरान कोहली ने शावेज के बेटे कबीर को टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेलने का गुरुमंत्र भी दिया. जिसका विडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.