ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने IPL टीम मालिकों को लेकर दुनियाभर की टीमों और बोर्ड को चेताया, कहा- उनके पास अनाप-शनाप पैसा है और...

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने IPL टीम मालिकों को लेकर दुनियाभर की टीमों और बोर्ड को चेताया, कहा- उनके पास अनाप-शनाप पैसा है और...
दिल्ली कैपिटल्स के मालिकों के पास साउथ अफ्रीका और यूएई की टी20 लीग में भी टीमें हैं.

Story Highlights:

आईपीएल टीम मालिकों ने पिछले कुछ समय में कई टी20 लीग्स में टीमें खरीदी हैं.

आईपीएल टीम मालिक इंग्लैंड की दी हंड्रेड लीग में टीमें लेने के इच्छुक हैं.

आईपीएल टीम मालिकों ने पिछले कुछ सालों में दुनियाभर की बाकी टी20 लीग्स में पैर पसारे हैं. साउथ अफ्रीका, यूएई, अमेरिका और वेस्ट इंडीज बोर्ड की टी20 लीग में भी उनकी टीमें हैं. अब इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट और दी हंड्रेड लीग में भी उन्होंने रुचि दिखाई है. हैंपशर काउंटी क्रिकेट क्लब को खरीदने के लिए आईपीएल फ्रेंचाइज दिल्ली कैपिटल्स के सहमालिक जीएमआर ग्रुप ने इच्छा जताई है. बताया जाता है कि वह इस क्लब के लिए बोली लगाएंगे. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने चिंता जाहिर की है. उनका कहना है कि अगर ऐसा होता है तो यह खेल के लिए एक और खतरे की घंटी है.

चैपल ने ESPNcricinfo के लिए लिखे अपने आर्टिकल में दुनियाभर की टीमों और बोर्ड्स को आगाह किया कि आईपीएल टीमों का फैलाव इसी तरह से रहा तो आने वाला समय खेल के लिए मुश्किल हो सकता है. उन्होंने कहा कि आईपीएल टीम मालिकों के पास जबरदस्त पैसा है और काउंटी क्लब समेत बाकी टीमों को पैसों की जरूरत है. उन्होंने कहा,

दी हंड्रेड की टीमों में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने के लिए जल्द ही बोली शुरू होगी. आईपीएल टीम मालिक की ओर से यह आखिरी कोशिश नहीं होगी. यह हैरानी की बात नहीं है क्योंकि काउंटी टीमें पैसों के लिए उतावली हैं और आईपीएल मालिक काफी रईस हैं. सफल कंपनियों का खेल को चलाने में दखल बढ़ रहा है और आईपीएल मालिक तेजी से टी20 टीमें खरीद रहे हैं. चतुर मालिक अब लंबे कॉन्ट्रेक्ट के जरिए बड़े खिलाड़ियों को साइन कर रहे हैं और यह क्रिकेट प्रशासन के लिए चेतावनी है. अच्छे खिलाड़ी अब अपने क्रिकेट बोर्ड की बजाए आईपीएल टीम मालिकों के साथ जुड़ सकते हैं.

 

 

ये भी पढ़ें

Paris Olympic: गोल्ड जीतने की खुशी में कोच को आया कार्डियक अरेस्ट, भारतीय मूल के डॉक्टर ने बचाई जान, चेलों ने 5 स्वर्ण पदक जीत रच दिया इतिहास
Paris Olympic 2024 में भारत का अभियान 6 मेडल के साथ समाप्त, जानिए किस खिलाड़ी ने कौनसे इवेंट में जीता पदक

राहुल द्रविड़ ने खोले टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ियों के राज, कोचिंग से हटने के बाद बोले- वे सुपरस्टार्स हैं और उनमें ईगो...

IPL 2025: आर अश्विन ने ऑक्शन में इस नियम को खिलाड़ियों के लिए बताया अन्याय, कहा- वे खाली हाथ रह जाते हैं