CPL, T20 League : वेस्टइंडीज में खेली जाने वाली कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान के साथ बड़ा हादसा हुआ. सीपीएल में एक मैच के दौरान आजम खान जब बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी घातक बाउंसर गेंद उनकी गर्दन में लगी और आजम खुद को संभाल नहीं सके. आजम की गर्दन में गेंद लगी और उनका बैलेंस बिगड़ा, जिससे उनका बल्ला स्टंप्स से जा टकराया और वह आउट भी हो गए. आजम खान को लगने वाली गेंद का यही वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
आजम खान की टीम ने जीत से खोला खाता
आजम खान के आउट होने के बाद हालांकि अंत में रोमारियो शेफर्ड और ड्वेन प्रिटोरियस ने बल्ले से टीम को मैच जिता दिया. प्रिटोरियस ने आखिरी ओवर में पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर की गेंद पर तीन चौके और एक छक्का लगाकर कुल 18 रन बटोरे जबकि टीम को जीत के लिए 16 रन की दरकार थी. इस तरह गयाना की टीम ने एंटिगा को अंतिम गेंद पर तीन विकेट से हराकर पहले मैच में जीत से आगाज किया. प्रिटोरियस ने 10 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से 20 रन की नाबाद पारी खेली और शेफर्ड ने 16 गेंद में चार छक्के से 32 रन नाबाद बनाए.

