बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे टेस्ट में आमने सामने है. साउथ अफ्रीका की नजर जहां दूसरा और आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने की है. वहीं बांग्लादेश की कोशिश बराबरी के साथ सीरीज खत्म करने पर है. बांग्लादेश ने इस मुकाबले में तीन बदलाव किए. नईम हसन, लिटन दास और जाकेर अली दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. जाकिर हसन, नाहिद राणा और महिदुल इस्लाम ने उन्हें रिप्लेस किया.
साउथ अफ्रीका ने चुनी पहले बैटिंग
दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी और पहले सेशन में एक विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं. साउथ अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम 33 रन बनाकर ताइजुल इस्लाम का शिकार बने. उन्होंने मोमिनुल हक को अपना कैच थमा दिया. वहीं टॉनी डी जॉर्जी पहले सेशन में 49 रन और ट्रिस्टन स्टब्स 23 रन पर नाबाद हैं.
पहले टेस्ट में बांग्लादेश को मिली थी हार
साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में सात विकेट से हरा दिया था. जहां बांग्लादेश की पहली पारी 106 रन पर ही सिमट गई थी. जवाब में साउथ अफ्रीका ने 308 बनाकर बढ़त हासिल कर ली थी. बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में मेहदी हसन मिराज के 97 रन और जाकेर अली के 58 रन की बदौलत 307 रन बनाकर साउथ अफ्रीका को 106 रन का टारगेट दिया, जिसमें मेहमान टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था.
ये भी पढ़ें: