बांग्लादेशी कप्तान की घटिया कीपिंग ने कराई जगहंसाई, टीम को मिली सजा, Video देखकर माथा पीट लेंगे!

बांग्लादेशी कप्तान की घटिया कीपिंग ने कराई जगहंसाई, टीम को मिली सजा, Video देखकर माथा पीट लेंगे!
नुरुल हसन

Story Highlights:

बांग्लादेश कीपर गलत जगह पर फील्डिंग के लिए खड़ा हो गया.

बांग्लादेश ए और न्यूजीलैंड ए के बीच वनडे मुकाबले की घटना.

बांग्लादेश ए और न्यूजीलैंड ए टीमों के बीच हुए तीसरे अनाधिकारिक वनडे मुकाबले में एक अनोखी घटना देखने को मिली. बांग्लादेशी टीम के कप्तान और विकेटकीपर नुरुल हसन ने ऐसा काम किया जिसने उन्हें और उनकी टीम को शर्मिंदा कर दिया. वे अलग जगह पर कीपिंग करने के लिए खड़े हुए और इससे गेंद जमीन पर रखे उनके हेलमेट पर जाकर लगी. इससे बांग्लादेश को सजा मिली और न्यूजीलैंड ए टीम को पांच रन पेनल्टी के जरिए मिले. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. 

पाकिस्तान को PSL के बाद अब लग सकता है नया झटका, इस देश के साथ घर पर होने वाली सीरीज खतरे में पड़ी

इबादत ने सीधी गेंद डाली जिसे रीस मेरु ने कीपर की तरफ जाने दिया. लेकिन बांग्लादेशी कीपर परंपरागत जगह के उलट लगभग पहली स्लिप में खड़े थे. ऐसे में वह गेंद को पकड़ ही नहीं पाए. वह सीधे नुरुल के हेलमेट से टकराई और शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ चली गई. न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने दौड़कर एक रन पूरा किया. वहीं पांच रन बांग्लादेश पर पेनल्टी के तौर पर मिले.

क्रिकेट नियमों की धारा 28.3.4 के अनुसार, अगर खेल के दौरान गेंद कीपर की सुरक्षा के लिए रखे गए हेलमेट से टकराती है तब अंपायर उसे वाइड या नो बॉल दे सकता है. साथ ही बैटिंग टीम को पांच रन पेनल्टी के रूप में मिल जाएंगे.