पाकिस्तान को PSL के बाद अब लग सकता है नया झटका, इस देश के साथ घर पर होने वाली सीरीज खतरे में पड़ी

पाकिस्तान को PSL के बाद अब लग सकता है नया झटका, इस देश के साथ घर पर होने वाली सीरीज खतरे में पड़ी
Pakistan's players leave the ground after defeat during the first Twenty20 international cricket match between New Zealand and Pakistan at Hagley Oval in Christchurch

Story Highlights:

पाकिस्तान को मई के आखिर में बांग्लादेश के साथ टी20 सीरीज खेलनी है.

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पांच टी20 की सीरीज है.

भारत के साथ टकराने का पाकिस्तान को गहरा नुकसान होता दिख रहा है. पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के टाले जाने के बाद अब नई मुसीबत सामने आ खड़ी हुई है. बांग्लादेश के साथ पाकिस्तान की पांच टी20 मैचों की सीरीज के आयोजन पर खतरा मंडरा रहा है. यह सीरीज पाकिस्तान में प्रस्तावित है और 21 मई से खेली जानी है. लेकिन जिस तरह के हालात हैं उनमें पाकिस्तान के लिए इसकी मेजबानी मुश्किल में पड़ गई है. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच लाहौर और फैसलाबाद में टी20 सीरीज के मुकाबले खेले जाने हैं.

बांग्लादेश बोर्ड ने पाकिस्तान के साथ होने वाली सीरीज को लेकर बयान दिया है. उसकी तरफ से कहा गया कि पीसीबी के साथ बातचीत चल रही है. एक बयान में कहा गया है, बीसीबी इस बात पर जोर देती है कि बोर्ड के लिए खिलाड़ियों की सुरक्षा और सलामती सबसे बड़ी प्राथमिकता है. दौरे को लेकर सभी फैसले पाकिस्तान के वर्तमान हालात पर सावधानी से विचार करने के बाद लिया जाएगा. यह तय किया जाएगा कि टीम और बांग्लादेश क्रिकेट के हितों को ध्यान रखा जाए.

बांग्लादेश को यूएई से भी है खेलना

 

बांग्लादेश को पाकिस्तान के दौरे से पहले यूएई जाना है जहां पर शारजाह में दो मैच यूएई से खेलने हैं. ये मुकाबले 17 और 19 मई को होने हैं. इसके बाद टीम की लाहौर के लिए रवानगी होनी थी. बांग्लादेश के रिशाद हुसैन और नाहिद राणा पीएसएल टीमों का हिस्सा थे. दोनों मुश्किल हालात से निकलकर दुबई पहुंचे थे. रिशाद ने बताया था कि खिलाड़ियों में डर का माहौल था. उन्हें लेकर विमान जिस एयरबेस से उड़ा था उस पर बाद में मिसाइल अटैक हुआ था. इसके चलते दहशत हो गई थी. 

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में कई ठिकानों पर हमले किए थे. उसने बहावलपुर, मुरीदके, मुजफ्फराबाद, कोटली जैसे शहरों में आतंकी अड्डों को ध्वस्त किया. फिर नूर खान, रहीमयार खान, सरगोधा, जैकोबाबाद, स्कर्दू जैसे पाकिस्तान एयरबेस पर भी हमले बोले. इसके बाद पाकिस्तान ने सीजफायर के लिए सफेद झंडा उठा दिया.