बांग्लादेश के सामने पाकिस्तान की T20I में निकली हेकड़ी, 133 का पीछा करते हुए 15 रन में सिमटी आधी टीम, पहली बार गंवाई सीरीज

बांग्लादेश के सामने पाकिस्तान की T20I में निकली हेकड़ी, 133 का पीछा करते हुए 15 रन में सिमटी आधी टीम, पहली बार गंवाई सीरीज
tanjid hasan sakib

Story Highlights:

बांग्लादेश ने पहली बार पाकिस्तान से टी20 सीरीज जीती.

बांग्लादेश ने दूसरे टी20 में आठ रन से बाजी मारी.

बांग्लादेश ने पाकिस्तान के सामने पहली बार टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीत ली. उसने मीरपुर में खेले गए दूसरे टी20 में आठ रन के करीबी अंतर से मुकाबला अपने नाम लिया. जाकिर अली (55) के अर्धशतक के बूते बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 133 का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में पाकिस्तान को 19.2 ओवर में 125 रन पर समेट दिया. यह तो भला हो फहीम अशरफ का जिन्होंने 51 रन की पारी खेली जिससे टीम लक्ष्य के करीब पहुंची नहीं तो एक समय 15 रन में आधी पाकिस्तानी टीम पवेलियन में लौट गई थी. इसके बाद भी 47 पर सात विकेट का स्कोर था. वहां अशरफ टीम को आगे ले गए. बांग्लादेश ने सीरीज का पहला मुकाबला सात विकेट से जीता था. इससे वह सीरीज में 2-0 से आगे है. आखिरी टी20 मैच 24 जुलाई को खेला जाना है.

बांग्लादेश ने टॉस गंवाने के बाद बैटिंग का न्योता मिलने पर चार विकेट 28 रन पर गंवा दिए. मोहम्मद नईम (3), परवेज हुसैन इमोन (13), कप्तान लिटन दास (8) और तौहिद हृदोय (0) सस्ते में निपट गए. ऐसे में जाकिर अली और महेदी हसन (33) ने मोर्चा संभाला. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की और टीम को 81 तक ले गए. 25 गेंद में दो चौके और दो छक्के से 33 रन बनाने के बाद महेदी आउट हो गए. इसके बाद फिर से बांग्लादेश की बैटिंग ढह गई. आखिरी पांच बल्लेबाजों में कोई भी दहाई के पार नहीं जा सका. लेकिन जाकिर ने एक छोर से रन जुटाते हुए टीम को 133 तक पहुंचा दिया. उन्होंने 48 गेंद खेली और एक चौका लगाया व पांच छक्के जड़े. वह आखिरी विकेट के रूप में आखिरी गेंद पर आउट हुए. पाकिस्तान की ओर से सात बॉलर आजमाए गए और सलमान मिर्जा व अब्बास अफरीदी दो-दो विकेट के साथ सबसे सफल रहे.

पाकिस्तानी टॉप ऑर्डर ने घुटने टेके

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी बैटिंग घुटने टेक बैठी. फख़र जमां (8), साईम अयूब (1), मोहम्मद हारिस (0), कप्तान सलमान आगा (9), हसन नवाज (0) और मोहम्मद नवाज (0) सस्ते में चलते बने. तब पाकिस्तान का स्कोर 30 रन था. इनमें से दो शिकार शोरिफुल इस्लाम ने किए तो दो विकेट तंजीम हसन साकिब को मिले. खुशदिल शाह 12 रन बनाने के बाद महेदी हसन के दूसरे शिकार बने. अब फहीम अशरफ के रूप में पाकिस्तान का आखिरी स्पेशलिस्ट बल्लेबाज बचा था. उन्होंने अब्बास (19) के साथ आठवें विकेट के लिए 41 और अहमद दानियाल (17) के साथ नौवें विकेट के लिए 33 रन की पार्टनरशिप की. इससे वे टीम को लक्ष्य के करीब ले गए. मगर 51 के स्कोर पर वे आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड हो गए. उनकी पारी में चार छक्के व इतने ही चौके शामिल रहे.

IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने स्लो ओवर रेट की सजा मिलने पर ICC को दी चुनौती, चौथे टेस्ट से पहले कहा- जो नियम...