भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की एनुअल जनरल मीटिंग की तारीख तय हो गई है. इसके साथ ही मीटिंग के एजेंडे की लिस्ट भी सामने आ गई है. 29 सितंबर को बेंगलुरु को बोर्ड की एजीएम मीटिंग होगी, जिसके लिए सभी राज्य क्रिकेट संघों को नोटिस भेज दिया गया है. इस मीटिंग के एजेंडा में सचिव का चुनाव शामिल नहीं है.
दरअसल जय शाह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन बन गए हैं. वो एक दिसंबर को पद संभालेंगे. उनके आईसीसी चेयरमैन का पद संभालने के साथ ही बीसीसीआई सचिव की कुर्सी भी खाली हो जाएगी. ऐसे में बोर्ड को पहले ही नया सचिव चुनना होगा. पहले ऐसी चर्चा थी कि इस एजीएम में ही नया सचिव चुना जाएगा, मगर मीटिंग के एजेंडा में नए सचिव के चुनाव का जिक्र नहीं है. सचिव का चुना इस मीटिंग का एजेंडा नहीं है. अब रिपोर्ट्स आ रही है कि नए सचिव का चुनाव स्पेशल जनरल मीटिंग में होगा. एजीएम के दौरान बेंगलुरु में नए नेशनल क्रिकेट सेंटर का उद्घाटन भी किया जाएगा.
एजेंडा में 18 मुद्दे शामिल
ये भी पढ़ें :-