Rishabh Pant : टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वनडे और टी20 टीम इंडिया में वापसी हो चुकी है. लेकिन टेस्ट टीम इंडिया में अभी तक उनका नाम शामिल नहीं किया गया है. साल 2022 के आखिर में कार एक्सीडेंट के बाद पंत ने सफेद गेंद के क्रिकेट में वापसी की और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की खिताबी जीत से चैंपियन भी बने. लेकिन रेड बॉल क्रिकेट के मैदान में जब वह 620 दिन बाद बल्लेबाजी करने उतरे तो पहली पारी में कुछ ख़ास नहीं कर सके और शुभमन गिल ने उल्टी दिशा में भागते हुए उनका धांसू कैच लपका. गिल की इसी कैच का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
शुभमन गिल ने पकड़ा बेहतरीन कैच
पारी के 36वें ओवर में आकाश दीप गेंदबाजी करने आए और उनकी दूसरी गेंद पर पंत ने बड़ा शॉट लगाना चाहा. लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर मिड ऑफ की तरफ हवा में गई. इंडिया-ए के कप्तान शुभमन गिल उसी दिशा में फील्डिंग कर रहे थे और उन्होंने पीछे भागते हुए पीछे उल्टी दिशा में शानदार तरीके से गेंद को लपका. जिससे ऋषभ पंत की पारी 10 गेंद में एक चौके से सात रन के निजी स्कोर पर समाप्त हो गई और इंडिया-बी को 80 रन के स्कोर पर चौथा झटका लगा.
ये भी पढ़ें :-