गौतम गंभीर को टेस्ट कोचिंग से हटाया जाएगा? BCCI ने दी प्रतिक्रिया, बताई पूरी कहानी

गौतम गंभीर को टेस्ट कोचिंग से हटाया जाएगा? BCCI ने दी प्रतिक्रिया, बताई पूरी कहानी
ദക്ഷിണാഫ്രിക്കയ്‌ക്കെതിരായ ടെസ്റ്റ് പരമ്പരയിൽ ഇന്ത്യ 0-2 ന് പരാജയപ്പെട്ടതിനെത്തുടർന്ന് ഗംഭീറിനെതിരെ വലിയ വിമർശനമുയർന്നിരുന്നു.(Getty)

Story Highlights:

एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि बीसीसीआई ने वीवीएस लक्ष्मण से टेस्ट कोच के लिए संपर्क किया.

साउथ अफ्रीका के सामने टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद लक्ष्मण से बात करने का दावा किया गया.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने गौतम गंभीर को टेस्ट टीम इंडिया की कोचिंग से हटाने की खबरों पर जवाब दिया है. बोर्ड का कहना है कि ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई. बीसीसीआई सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गंभीर को टेस्ट टीम से हटाने की खबरें केवल अफवाह है. 27 दिसंबर को समाचार एजेंसी पीटीआई ने खबर दी थी कि साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज के बाद वीवीएस लक्ष्मण से संपर्क किया गया था. उनसे पूछा गया था कि क्या वे टेस्ट टीम के कोच बनना चाहते हैं. उन्होंने इससे मना कर दिया था.

सैकिया ने कहा कि गौतम की टेस्ट कोचिंग को लेकर किसी तरह की कोई बात नहीं हुई. उन्होंने स्पोर्ट्स तक से कहा, 'यह सब अफवाहें हैं. हमने न तो चर्चा की और न ही किसी संपर्क किया. कॉन्ट्रेक्ट के तहत उनका कार्यकाल जारी रहेगा.'

गंभीर का कार्यकाल 2027 वर्ल्ड कप तक का है. उन्होंने जुलाई 2024 में कार्यभार संभाला था. 

गंभीर के कोच बनने के बाद टीम इंडिया घर में दो टेस्ट सीरीज हारी

 

गंभीर ने जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली थी. उनके कार्यकाल में भारत का प्रदर्शन वनडे और टी20 में तो अच्छा रहा है लेकिन टेस्ट में हालत खराब हो गई. टीम इंडिया ने 12 साल बाद घर में पहली टेस्ट सीरीज गंवाई. न्यूजीलैंड के सामने 3-0 की हार के चलते ऐसा हुआ. इसके बाद नवंबर 2025 में साउथ अफ्रीका ने भी भारत को हराया. उसने 2-0 से मेजबान को पीटा.