भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने साल 2023-24 के नमन अवार्ड्स का ऐलान कर दिया है. इसके तहत महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को कर्नल सीके नायडु लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा जाएगा. उन्हें भारतीय क्रिकेट में दो दशक से ज्यादा समय तक अमूल्य योगदान के चलते इस सम्मान के लिए चुना गया है. वहीं जसप्रीत बुमराह को पुरुषों व स्मृति मांधना को महिलाओं में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के तौर पर चुना गया. संन्यास ले चुके दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन को बीसीसीआई स्पेशल अवार्ड दिया जाएगा. सरफराज खान को पुरुषों और आशा सोभना को महिलाओं में बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू के लिए नवाजा गया. बीसीसीआई नमन अवार्ड्स एक फरवरी 2025 को मुंबई में दिए जाएंगे.
जसप्रीत बुमराह तीसरी बार बेस्ट क्रिकेटर
वहीं बुमराह को तीसरी बार पुरुष कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चुने गए. उन्हें पॉली उमरीगर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. वे अभी टेस्ट क्रिकेट के नंबर एक गेंदबाज हैं. उन्होंने साल 2024 में 13 टेस्ट में 7 विकेट लिए थे. साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 8.26 की औसत से 15 विकेट लिए थे. इससे भारत ने दूसरी बार यह खिताब जीता था. बुमराह को सालभर के शानदार प्रदर्शन के चलते आईसीसी क्रिकेटर ऑफ दी ईयर चुना गया था.
स्मृति मांधना चौथी बार बार बेस्ट क्रिकेटर