बीसीसीआई आईपीएल 2025 से पहले इंपैक्ट प्लेयर रूल के साथ ही एक और नियम पर पुनर्विचार कर रहा है. इसके तहत एक ओवर में दो बाउंसर को लेकर बात हो रही है. बीसीसीआई ने पिछले घरेलू सीजन और आईपीएल से दो बाउंसर का नियम शुरू किया था. अब खबर है कि बोर्ड इंपैक्ट प्लेयर रूल के साथ दो बाउंसर को भी रिव्यू कर रहा है. बाउंसर वाला नियम पहले घरेलू क्रिकेट में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लाया गया. इसके बाद आईपीएल में भी इसे लागू कर दिया गया. हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में एक बाउंसर ही फेंकने का नियम है.
आईपीएल में जब दो बाउंसर का नियम लाया गया था तब इसका स्वागत हुआ था. कहा गया था कि इससे गेंदबाजों को मदद मिलेगी. टी20 में जहां बल्लेबाजों के लिए कंडीशन मददगार होती हैं वहां पर दो बाउंसर से बॉलर्स वापसी कर पाएंगे. क्रिकबज़ की रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में यह नियम नहीं रहता तो फिर आईपीएल से भी इसे हटाया जा सकता है. एक स्टेट यूनिट के अधिकारी के हवाले से लिखा गया है, हम समझते हैं कि इंपैक्ट प्लेयर और दो बाउंसर के नियम अहम हैं और इनके बारे में कोई फैसला नहीं हुआ.
इंपैक्ट प्लेयर रूल ने बीसीसीआई को उलझाया
बीसीसीआई ने SMAT को छोड़कर बाकी घरेलू इवेंट के लिए प्लेइंग कंडीशंस, नियमों और दिशानिर्देशों का ऐलान कर दिया. बोर्ड की ओर से कहा जा रहा है कि जल्द ही इस बारे में सूचना दी जाएगी. दो बाउंसर के नियम को लेकर आईपीएल में किसी भी फ्रेंचाइज की तरफ से कोई शिकायत या सवाल नहीं आया. हालांकि इंपैक्ट प्लेयर नियम को लेकर लगातार सवाल उठे हैं. रोहित शर्मा, ऋषभ पंत जैसे बड़े खिलाड़ी इस नियम को भारतीय क्रिकेट लिए नुकसानदेह बताा चुके हैं. उनका कहना है कि इसकी वजह से ऑलराउंडर्स को मौका नहीं मिल रहा है.
आर अश्विन और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर जहीर खान ने हालांकि इंपैक्ट प्लेयर नियम की तरफदारी की है. इनका कहना है कि यह अच्छा नियम है. इससे कई युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलता है. इसके चलते इस नियम को लेकर मामला उलझ गयाा है.
ये भी पढ़ें
रोहित शर्मा को मिली चेतावनी, जानिए टीम इंडिया के इन दो दिग्गजों ने भारतीय कप्तान को क्या-क्या कहा?
PAK vs BAN: मेहिदी हसन मिराज के आगे घर में पाकिस्तानी बल्लेबाजों की खुली पोल, एक दिन भी नहीं टिक सके, बांग्लादेश ने कसा शिकंजा