EXCLUSIVE: 'हम पाकिस्तान के खिलाफ अब नहीं खेलेंगे', पहलगाम हमले के बाद BCCI ने अपनाया कड़ा रुख, कहा- ICC को भी...

EXCLUSIVE: 'हम पाकिस्तान के खिलाफ अब नहीं खेलेंगे', पहलगाम हमले के बाद BCCI ने अपनाया कड़ा रुख, कहा- ICC को भी...
टॉस के दौरान रोहित शर्मा और मोहम्मद रिजवान

Story Highlights:

बीसीसीआई ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की है

बोर्ड ने कहा कि हम द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेंगे

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पूरा देश सदमे में हैं. इस हमले में 26 मासूम लोगों ने अपनी जान गंवा दी. सभी पहलगाम घूमने गए थे. ऐसे में पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. इस मुद्दे पर अब तक भारतीय क्रिकेटर्स खेद जता चुके हैं. वहीं अब बीसीसीआई ने भी बड़ा बयान दिया है. स्पोर्ट्स तक से एक्स्क्लूसिव बातचीत में राजीव शुक्ला ने बड़ा बयान दिया है. शुक्ला ने कहा कि जितने भी लोगों ने इस हमले में अपनी जान गंवाई है, हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं और भारतीय क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान के साथ कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा. 

Ishan Kishan Controversy : क्या बिना अपील के भी बल्लेबाज हो सकता है आउट? इशान किशन को बाहर जाने से रोक सकते थे अंपायर्स, जानें ये बड़ा नियम

नहीं खेलेंगे अब पाकिस्तान के साथ: शुक्ला

शुक्ला ने स्पोर्ट्स तक से कहा कि, हमारी सरकार जो कहेगी हम वो करेंगे. हम पाकिस्तान के साथ द्वपक्षीय सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे क्योंकि हमारी सरकार ने ये फैसला लिया है. लेकिन जब ICC इवेंट की बात आती है, तो हम ICC की भागीदारी के कारण खेलते हैं. ICC भी जानता है कि क्या हो रहा है."

भारत ने 2012-13 से पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली है, क्योंकि दोनों पड़ोसी देशों के बीच कूटनीतिक तनाव बढ़ गया है. हालांकि, दोनों टीमें ग्लोबल और महाद्वीपीय टूर्नामेंटों में एक-दूसरे के साथ खेलती हैं, जिनमें से सबसे हालिया मुकाबला दुबई में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में हुआ था.

BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने भी परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए इस "भयावह" बताया है और इसकी निंदा की है. उन्होंने कहा कि, "पहलगाम में कल हुए भीषण आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की दुखद मौत से क्रिकेट समुदाय बहुत स्तब्ध है. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना करता हूं. सैकिया ने एक बयान में कहा, "हम उनके दर्द और दुख को साझा करते हुए, इस दुखद घड़ी में उनके साथ खड़े हैं."
 

नाम बड़े दर्शन छोटे, IPL 2025 में अभी तक फिसड्डी साबित हुए ये 6 लड़ाके, जानिए कौन-कौन है शामिल ?