इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मिस करने के बाद करियर को लेकर बड़ा फैसला किया है. वे जून से अगस्त तक भारत के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज के ठीक बाद होने वाली दी हंड्रेड लीग में नहीं खेलेंगे. बेन स्टोक्स ने साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एशेज सीरीज को देखते हुए यह कदम उठाया. वे पिछले कुछ समय से लगातार चोटिल चल रहे हैं. इसी वजह से पिछले साल आईपीएल नहीं खेले थे. बाद में मैदान में लौटे थे लेकिन दी हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेलते हुए फिर चोटिल हो गए. इसका नतीजा रहा कि वे श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज और पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट का हिस्सा नहीं रहे. साल के आखिर में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में फिर से चोट लगी और तीन महीने के लिए खेल से दूर हो गए. इसके चलते साउथ अफ्रीका टी20, चैंपियंस ट्रॉफी, आईपीएल से बाहर हो गए. भारत के खिलाफ सीरीज से ही उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी होगी.
स्टोक्स ने दी हंड्रेड से बाहर होने को लेकर सुपरचार्जर्स टीम के हेड कोच एंड्रयू फ्लिंटॉफ से बात की है. इसमें उन्होंने बताया कि इंग्लैंड टीम का आगामी शेड्यूल काफी बिजी रहने वाला है. स्टोक्स अभी बायीं हैमस्ट्रिंग से उबरने की कोशिशों में लगे हैं. तीन महीने में दो बार उन्हें यह चोट लग गई. इस बार दी हंड्रेड लीग 5 अगस्त से शुरू होगी. इससे ठीक एक दिन पहले भारत के साथ इंग्लैंड की पांच टेस्ट की सीरीज खत्म होगी. फिर 21 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ एशेज सीरीज है. इस दौरे के लिए खुद को बचाने के लिए स्टोक्स ने दी हंड्रेड से दूरी बनाई है. इंग्लैंड को भारत के खिलाफ सीरीज से पहले जिम्बाब्वे के साथ एक टेस्ट खेलना है. यह मुकाबला 22 मई से खेला जाएगा.
दी हंड्रेड में शामिल हुई 4 आईपीएल फ्रेंचाइज
इंग्लैंड की दी हंड्रेड लीग ने हाल ही में अपनी आठ टीमों में हिस्सेदारी बेची है. इसके जरिए उसने 975 मिलियन पाउंड की कमाई की है. मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी आईपीएल टीमों ने भी यहां पर हिस्सेदारी ली है. अब सुपरचार्जर्स का स्वामित्व भारत के सन ग्रुप के पास है. इस ग्रुप के पास आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और साउथ अफ्रीका की टी20 लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न कैप है.
ये भी पढ़ें
44 ODI में केवल 3 चौके मारने वाला यह भारतीय खिलाड़ी करता है बड़े-बड़े छक्के उड़ाने के दावे, केएल राहुल का तगड़ा खुलासा
चैंपियंस ट्रॉफी के बीच पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने थपथपाई अभिषेक शर्मा की पीठ, बोले- शानदार पारी थी, मगर ...