ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लायन ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज से पहले भारत के तीन बल्लेबाजों को सबसे खतरनाक बताया है. लायन ने कहा कि इन तीनों का विकेट सीरीज में सबसे बड़ा होगा. सीरीज की शुरुआत इस साल के नवंबर से हो रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पहले टेस्ट की पर्थ में शुरुआत होगी. स्टार स्पोर्ट्स के साथ खास बातचीत में लायन ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को तीन बल्लेबाजों की सूची में शामिल किया.
रोहित, विराट, पंत हैं खतरनाक: लायन
लायन ने कहा कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत तीन वो बड़े बल्लेबाज हैं जिनका विकेट सबसे अहम होगा. लेकिन इसके बाद आपके पास यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा भी बाकी हैं. ऐसे में टीम इंडिया की बैटिंग लाइनअप धांसू है और हमारे लिए ये काफी बड़ा चैलेंज होगा. एक बॉलिंग ग्रुप के रूप में हमें कमाल करना होगा और उनके डिफेंस को चैलेंज करना होगा.
रोहित शर्मा की बात करें तो हिटमैन ने ऑस्टेलिया में 14 पारी में 31.38 की औसत के साथ कुल 408 रन ठोके हैं. इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक ठोके हैं. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 63 है. वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हिटमैन ने कुल 12 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 33.71 की औसत के साथ कुल 708 रन बनाए हैं. इसमें उनके नाम एक शतक और तीन अर्धशतक हैं. वहीं बेस्ट स्कोर 120 का है.
पंत ने भी ऑस्ट्रेलिया में कमाल किया है और 7 मैचों की 12 पारी में 624 रन बनाए हैं. इसमें उनकी औसत 62 के ऊपर है. पंत के नाम एक शतक और 2 अर्धशतक हैं. वहीं उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 159 रन है.
ये भी पढ़ें: