ICC Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर तमाम चर्चाओं का दौर जारी है. कुछ दिन पहले ही जहां मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई कि इसे दुबई में भी आयोजित कराया जा सकता है. वहीं अब स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का एक भी मैच नहीं खेला जा सकता है. जबकि पाकिस्तान की जगह इस टूर्नामेंट को कराने के लिए तीन देशों के नाम सामने आए हैं.
ये तीन देश हैं रेस में शामिल
स्पोर्ट्स तक के अनुसार आईसीसी अब पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए तीन प्लान पर काम कर रही है. जिसमें तीसरा प्लान ये शामिल है कि पाकिस्तान से अब ये टूर्नामेंट पूरी तरह बाहर शिफ्ट हो सकता है और इसके लिए तीन देशों के नाम चुने गए हैं. जिसमें दुबई, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका का नाम शामिल है. अगर पाकिस्तान में किसी कारणों से टूर्नामेंट नहीं हो सका तो इन तीन देशों में से किसी एक देश में पूरा टूर्नामेंट खेला जा सकता है. जबकि आधिकारिक मेजबानी पाकिस्तान के पास ही रहने वाली है.
आईसीसी के बाकी दो प्लान क्या है ?
वहीं आईसीसी के अन्य दो विकल्पों पर नजर डाला जाए तो पहला विकल्प ये है कि पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही कराया जाएगा. जबकि दूसरे विकल्प में हाइब्रिड मॉडल शामिल है. इसके तहत टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेल सकती है और सेमीफाइनल व फाइनल मैच भी दुबई में आयोजित किए जाएंगे.
टीम इंडिया का पाकिस्तान जाना लगभग नामुमकिन
वहीं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने की मंजूरी भारत सरकार से मिलना लगभग नामुमकिन माना जा रहा है. जबकी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हर हाल में इसे अपने यहां कराना चाहता है. इसके लिए उसने स्टेडियम के नवीनीकरण पर भी काम काफी तेज कर दिया है. लेकिन टीम इंडिया अगर पाकिस्तान नहीं जाएगी तो इसे हाइब्रिड मॉडल पर या फिर पाकिस्तान से बाहर पूरी तरह से खेला जा सकता है.