दिल्ली और रेलवेज के पूर्व क्रिकेटर अभय शर्मा लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल हो सकते हैं. वो आईपीएल 2026 सीजन में फील्डिंग कोच के तौर पर फ्रेंचाइज का हिस्सा बन सकते हैं. पीटीआई की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है. 56 साल के खिलाड़ी ने अंडर 19 टीम को भी फील्डिंग कोचिंग दी है. अभय आखिरी बार यूगांडा टीम के साथ थे जहां वो हेड कोच थे. टीम ने पहली बार उस दौरान वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था.
लखनऊ का प्रदर्शन रहा है खराब
बता दें कि अपने पहले दो आईपीएल सीजन में प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पिछले दो एडिशन में 7वें पायदान पर थी. ऐसे में फ्रेंचाइज कोचिंग में बड़ा बदलाव कर रही है. टीम ने टॉम मूडी को डायरेक्टर ऑफ क्रिकेटर बनाया है. वहीं केन विलियमसन को उन्होंने स्ट्रैटेजिक डायरेक्टर बनाया है.
पंत हैं कप्तान, लैंगर हैं कोच
बता दें कि ऋषभ पंत फिलहाल लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं. वहीं जस्टिन लैंगर टीम के हेड कोच हैं. बीसीसीआई के सूत्र ने बताया कि, अभय के पास काफी ज्यादा अनुभव है और LSG में जाने के बाद वो कमाल करेंगे. अभय ने अंडर 19 लेवल पर पंत, शुभमन गिल, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल, आवेश खान और यशस्वी जायसवाल के साथ काम किया है. अभय वर्ल्ड कप 2016, 2018, 2020 में भी अंडर 19 स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में भी काम किया है.

