नए कोच डैरेन सैमी और नए कप्तान शाई हॉप की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने नई उम्मीदों की जीत के साथ आगाज किया है. शारजाह में यूएई के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला गया. जिसमें वेस्टइंडीज के सलामी बलेल्बाज ब्रैंडन किंग ने बल्ले से दमदार शतक ठोककर टीम को यूएई के खिलाफ 7 विकेट की आसान जीत दिला डाली. इस जीत से वेस्टइंडीज की टीम को जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त मिली है. वहीं अगले माह ज़िम्बाब्वे में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर राउंड के लिए आत्मविश्वास भी मिला होगा.
202 रन ही बना सकी यूएई
शारजाह के मैदान में यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि 25 रन के स्कोर पर ही उसके दो विकेट गिर गए थे. मगर इसके बाद वृत्य अरविंद ने पारी को संभाला और 77 गेंदों में तीन चौके से 40 रन बनाए. जबकि नंबर सात पर यूएई के लिए बल्लेबाजी करने आए अली नसीर ने अपनी बैटिंग से सभी फैंस का दिल जीत लिया. अली ने शारजाह के मैदान में 52 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के से 58 रनों की पारी खेली. जिससे यूएई की टीम 47.1 ओवर में ऑलआउट होने तक सम्मानजनक 202 रन का स्कोर ही बना सकी. वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक तीन विकेट कीमो पॉल ने लिए. जबकि दो-दो विकेट डोमिनिक ड्रेक्स और ओडियन स्मिथ ने लिए.
किंग के शतक से जीती वेस्टइंडीज
203 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरे वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाजी ब्रैंडन किंग ने बड़ी पारी खेली. पहले विकेट के लिए जॉनसन चार्ल्स के साथ किंग ने 48 रनों की साझेदारी निभाई. लेकिन तभी चार्ल्स 19 गेंदों में 24 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद नंबर तीन पर शमाराह ब्रूक्स ने किंग का साथ दिया और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी हुई. ब्रूक्स 58 गेंदों पर 5 चौके से 44 रन बनाकर चलते बने. जबकि किंग ने 11 चौके और तीन छक्के से 107 गेंदों पर शतक पूरा किया और वेस्टइंडीज के लिए जीत निश्चित कर डाली थी. मगर वह शतक जड़ने के बाद नाबाद नहीं रह सके और 112 गेंदों पर 12 चौके व चार छक्के से 112 रन बनाकर आउट हो गए. मगर तब तक मैच वेस्टइंडीज की झोली में जा चुका था और उनकी टीम ने 35.2 ओवरों में ही तीन विकेट पर 206 रन बनाकर जीत हासिल कर डाली.
बड़ी खबर: ऑस्ट्रेलिया को WTC Final से पहले जोर का झटका, स्टार तेज गेंदबाज टीम से बाहर, 2 साल में 2 टेस्ट खेलने वाला शामिल
Ajinkya Rahane: 18 महीने बाद वापसी कर रहे अजिंक्य रहाणे करो या मरो के हालात में फंसे, अब कैसे निकलेंगे?