अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी पर ब्रायन लारा ने बताई अंदर की बात, कहा - 3-4 साल पहले जब...

अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी पर ब्रायन लारा ने बताई अंदर की बात, कहा - 3-4 साल पहले जब...
बैटिंग के दौरान अभिषेक शर्मा

Story Highlights:

अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी के सभी कायल

अभिषेक शर्मा को ब्रायन लारा ने बताया काफी स्पेशल

टीम इंडिया के लिये टी20 अंतररराष्ट्रीय क्रिकेट मे अभिषेक शर्मा ने अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता. अभिषेक अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया के स्थायी ओपनर बन चुके हैं. उनको लेकर सीएट अवॉर्ड मे ब्रायन लारा ने कहा कि जब वो तीन से चार साल पहले सनराइजर्स हैदराबाद में आया था तभी से समझ आ गया था कि वो काफी स्पेशल है.

जब मैं सनराइजर्स हैदराबाद में था, तबसे उसको जानता हूं. कोविड के समय मेरे ख्याल से तीन से चार साल पहले जब वो आया था. तभी वो काफी स्पेशल खिलाड़ी नजर आता था. सिर्फ वही नहीं बल्कि कई सारे यंग लड़के कमाल के थे. लेकिन अभिषेक के अंदर स्पेशल चीज थी. मेरे विचार से युवराज सिंह ने जो उसके साथ काम किया वो काबिले तारीफ है. जिस तरह से वो गेंद को मारता है, वो देखना अद्भुत है.

आईपीएल में कितने रन बना चुके हैं अभिषेक शर्मा ?

अभिषेक शर्मा की बात करें तो साल 2018 आईपीएल में वह दिल्ली का हिस्सा थे. लेकिन इसके बाद साल 2019 से वह अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में बने हुए हैं. अभिषेक अभी तक आईपीएल के 77 मैचों में 1816 रन बना चुके हैं और उनके नाम 141 रन की पारी दर्ज है.

टीम इंडिया के लिए कितने शतक जमा चुके हैं अभिषेक ?

वहीं टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद अभिषेक को टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका मिला. साल 2024 मे टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने के बाद से अभी तक अभिषेक शर्मा दो शतक जमा चुके हैं. जबकि 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 849 रन दर्ज है.