विराट कोहली की 12 सालों बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी हो रही है. इस बीच डीडीसीए और ब्रॉडकास्टर्स ने अहम फैसला लिया है. क्रिकेट एसोसिएशन ने बड़ा ऐलान किया है और कहा है कि कोई भी फैन स्टेडियम आकर मुफ्त में मैच देख सकता है. हालांकि यहां फैंस के लिए एक शर्त है और वो ये है कि सभी को अपना आधार कार्ड लेकर आना होगा. इससे पहले ऐसा लग रहा था कि इस मैच का लाइव टेलीकास्ट नहीं होगा. लेकिन आखिरी मिनट में बड़ा बदलाव हुआ और अब जियो सिनेमा इस मैच का लाइव टेलीकास्ट करेगा.
आधार कार्ड लाकर मुफ्त में मैच देख सकेंगे फैंस
दिल्ली एंड जिला क्रिकेट संघ के सचिव अशोक कुमार शर्मा को पहले दिन कम से कम 10,000 लोगों के आने की उम्मीद है. शर्मा ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "गौतम गंभीर स्टैंड दर्शकों के लिए खुला रहेगा. फैंस गेट नंबर 16 और 17 से एंट्री कर सकते हैं. गेट नंबर 6 भी डीडीसीए सदस्यों और मेहमानों के लिए खुला रहेगा. हमें पहले दिन 10,000 लोगों के आने की उम्मीद है." शर्मा ने कहा, "एंट्री निःशुल्क है. फैंस को बस अपने आधार कार्ड और उसकी फोटोकॉपी लानी होगी. प्रशंसकों के लिए व्यवस्था की गई है. यह किसी भी अंतरराष्ट्रीय या आईपीएल मैच की तरह होगा."
कोहली ने संजय बांगर संग की ट्रेनिंग
इससे पहले विराट कोहली मुंबई में थे जहां उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कोच संजय बांगर साथ ट्रेनिंग की. वहीं विराट जब अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे तब उन्होंने अपनी बैकफुट पर काम किया. बता दें कि वर्तमान में विराट कोहली की सबसे बड़ी कमजोरी ऑफ स्टम्प की गेंद है. विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार बाहर जाती हुई गेंदों पर आउट हुए.
कब और कहां देख सकते हैं विराट कोहली का लाइव मैच?
गुरुवार 30 जनवरी को दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में होगा. मैच की शुरुआत सुबह 9:30 बजे से होगी. ऐसे में जो फैंस इस मैच को लाइव देखना चाहते हैं तो इसे जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार लाइव स्ट्रीम करने का फैसला बोर्ड और जियो सिनेमा ने लिया है.
ये भी पढ़ें:
विराट कोहली ने चार साल में लगाए सिर्फ तीन टेस्ट शतक, फैब फोर में टॉप से सबसे नीचे स्थान पर फिसले