रेलवे के पेसर हिमांशु सांगवान ने जब से रणजी ट्रॉफी मुकाबले में विराट कोहली का विकेट लिया है, तब से वो सुर्खियों में हैं. सांगवान ने अब ऐसा किस्सा सुनाया है जो मैच से पहले हुआ था. इस दौरान टीम के बस ड्राइवर ने उन्हें कहा था कि आप विराट कोहली को चौथी स्टम्प पर गेंद करना. हिमांशु ने विराट कोहली को रणजी में सिर्फ 6 रन पर आउट कर दिया था. ये उनके करियर के लिए अभी तक का सबसे बड़ा विकेट था क्योंकि इस गेंदबाज ने विराट कोहली को क्लीन बोल्ड कर दिया था.
मुझे बस ड्राइवर ने भी कहा था...विराट कोहली को आउट करने वाले हिमांशु सांगवान का का बड़ा खुलासा, बताया- मैच शुरू होने से पहले क्या हुआ था
हिमांशु सांगवान ने कहा कि जब हम अपनी बस में ट्रैवल कर रहे थे तब उसके ड्राइवर ने मुझे कोहली को आउट करने का तरीका बताया था और कहा था कि तुम उसे चौथे स्टम्प पर गेंद डालना.

Neeraj Singh
अपडेट:

हिमांशु सांगवान और विराट कोहली