Duleep Trophy Final 2025: रजत पाटीदार के बल्ले ने दलीप ट्रॉफी 2025 के फाइनल में आग उगली. साउथ जोन के खिलाफ सेंट्रल जोन के कप्तान पाटीदार ने शानदार शतक ठोककर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. उन्होंने 112 गेंदों में अपने 100 रन पूरे किए. पाटीदार ने इस दौरान 12 चौके और दो छक्के लगाए. ये उनके करियर का 15वां फर्स्ट क्लास शतक है. उन्होंने इससे पहले क्वार्टर फाइनल में शतक और अर्धशतक लगाया था. जबकि सेमीफाइनल में भी शानदार फिफ्टी लगाई थी.
यश राठौड़ ने भी ठोका शतक
इसके बाद पाटीदार ने यश राठौड़ के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की और स्कोर को 260 रन तक पहुंचा दिया और इसी के साथ टीम को मजबूत बढ़त भी दिला दी. पाटीदार को गुरजपनीत ने आउट किया. उनके पवेलियन लौटने के कुछ देर बाद उपेंद्र यादव पांच रन बनाकर आउट हो गए, मगर एक छोर पर यश राठौड़ टिके रहे और उन्होंने भी 132 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की. यश ने सेंट्रल जोन के स्कोर को 300 रन के पार पहुंचा दिया.
पाटीदार का प्रदर्शन
इस टूर्नामेंट में रजत पाटीदार का प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने 4 पारियों में 369 रन बनाए हैं, जिससे वह अब तक के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस प्रदर्शन से उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में वापसी का दावा मजबूत करने में मदद मिलेगी. 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट सीरीज में पाटीदार ने तीन मैचों में सिर्फ 63 रन बनाए थे और एक वनडे में उन्होंने 22 रन बनाए थे, जिसके बाद उन्हें नेशनल टीम से बाहर कर दिया गया था.