चेतेश्वर पुजारा ने IND vs NZ सीरीज के बीच रनों की बारिश कर लूटी महफिल, ठोका 18वां दोहरा शतक, भारतीयों में सबसे आगे

चेतेश्वर पुजारा ने IND vs NZ सीरीज के बीच रनों की बारिश कर लूटी महफिल, ठोका 18वां दोहरा शतक, भारतीयों में सबसे आगे
Cheteshwar Pujara (@PTI)

Story Highlights:

चेतेश्वर पुजारा ने 383 गेंद का सामना किया और 25 चौके व एक छक्के से 234 रन बनाए.

चेतेश्वर पुजारा ने रणजी ट्रॉफी में नौवीं बार डबल सेंचुरी लगाई.

चेतेश्वर पुजारा ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे राउंड के मुकाबले में दोहरा शतक उड़ा दिया. उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ मैच में 348 गेंद में 200 रन का आंकड़ा पार किया. यह उनका फर्स्ट क्लास करियर का 18वां दोहरा शतक रहा. साथ ही रणजी ट्रॉफी में नौवीं बार उन्होंने डबल सेंचुरी लगाई. चेतेश्वर पुजारा अब पारस डोगरा के साथ इस टूर्नामेंट के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. पुजारा के नाम रणजी ट्रॉफी में दो तिहरे शतक भी हैं. इनमें कर्नाटक के खिलाफ 352 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है जो 2012-13 के सीजन में उन्होंने बनाया था.