चेतेश्वर पुजारा ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे राउंड के मुकाबले में दोहरा शतक उड़ा दिया. उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ मैच में 348 गेंद में 200 रन का आंकड़ा पार किया. यह उनका फर्स्ट क्लास करियर का 18वां दोहरा शतक रहा. साथ ही रणजी ट्रॉफी में नौवीं बार उन्होंने डबल सेंचुरी लगाई. चेतेश्वर पुजारा अब पारस डोगरा के साथ इस टूर्नामेंट के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. पुजारा के नाम रणजी ट्रॉफी में दो तिहरे शतक भी हैं. इनमें कर्नाटक के खिलाफ 352 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है जो 2012-13 के सीजन में उन्होंने बनाया था.
पुजारा 234 रन बनाने के बाद आठवें विकेट के रूप में आउट हुए. उन्होंने 383 गेंद का सामना किया और 25 चौके व एक छक्के से सजी पारी खेली. वे शशांक सिंह की गेंद पर आउट हुए. पुजारा के दोहरे शतक के बाद भी सौराष्ट्र पहली पारी की बढ़त नहीं ले सका. छत्तीसगढ़ ने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 578 रन बनाए थे.
पुजारा ने ब्रायन लारा को पछाड़ा
पुजारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डबल सेंचुरी लगाने में अब दुनिया में चौथे नंबर पर हैं. उनसे आगे डॉन ब्रेडमैन (37), वाली हेमंड (36) और पेट्सी हेंड्रेन (22) ही हैं. पुजारा ने इस पारी के जरिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 21 हजार रन का आंकड़ा पार किया. वे इस फॉर्मेट में चौथे सबसे ज्यादा रन और शतक बनाने वाले भारतीय हैं. उनका यह 66वां फर्स्ट क्लास शतक रहा. उनके अब ब्रायन लारा से ज्यादा शतक हैं. भारतीय खिलाड़ियों में उनसे ज्यादा फर्स्ट क्लास शतक सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर (81) और राहुल द्रविड़ (68) के ही हैं. फर्स्ट क्लास रनों की बात करें तो भारतीयों में उनसे आगे गावस्कर (25834), सचिन तेंदुलकर (25396) और राहुल द्रविड़ (23784) ही हैं.
पुजारा लगातार कर रहे रनों की बारिश
पुजारा पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. लेकिन 36 साल का यह खिलाड़ी साल 2024 में जबरदस्त फॉर्म में है. उन्होंने पिछले रणजी ट्रॉफी सीजन में आठ मैच में 69.08 की औसत से 829 रन बनाए थे. इस साल उन्होंने अभी तक रणजी ट्रॉफी और काउंटी चैंपियनशिप में 16 फर्स्ट क्लास मैचों में छह शतक लगा चुके हैं. उन्होंने यह कमाल सौराष्ट्र और ससेक्स के लिए किया. रणजी में अभी खेल रहे खिलाड़ियों में उनके नाम 25 शतक हैं. उनसे आगे केवल पारस डोगरा हैं जो 30 शतक लगा चुके हैं. पुजारा ने सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी में 7500 के करीब रन बनाए हैं. वे इस टीम के लिए सितांशु कोटक के बाद दूसरे नंबर पर हैं.
ये भी पढ़ें