आर अश्विन भविष्य में टीम...चेतेश्वर पुजारा दिग्गज स्पिनर को देना चाहते हैं बड़ी जिम्मेदारी

आर अश्विन भविष्य में टीम...चेतेश्वर पुजारा दिग्गज स्पिनर को देना चाहते हैं बड़ी जिम्मेदारी
ट्रेनिंग के दौरान आर अश्विन और विराट कोहली

Story Highlights:

चेतेश्वर पुजारा ने बड़ा बयान दिया है

पुजारा ने कहा कि अश्विन भविष्य में टीम इंडिया के कोच बन सकते हैं

टीम इंडिया के दिग्गज बैटर चेतेश्वर पुजारा ने आर अश्विन का सपोर्ट किया है और उनको लेकर बड़ा बयान दिया है. पुजारा ने कहा कि अश्विन भविष्य में टीम इंडिया का कोच बन सकते हैं. अश्विन को शुरुआत से ही काफी समझदार क्रिकेटर समझता जाता है. चाहे बैटिंग हो या बॉलिंग अश्विन हमेशा ही अपनी प्लानिंग के लिए जाने जाते हैं. अश्विन ने साल 2024 दिसंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. अश्विन को आखिरी बार साल 2024-25 में बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में देखा गयाथा. 

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के साथ एक बातचीत में चेतेश्वर पुजारा से पूछा गया कि भारत का अगला कोच कौन हो सकता है. उन्होंने बिना सोचे जवाब दिया, "रविचंद्रन अश्विन." अश्विन ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला था. लेकिन यह सीजन उनके और उनकी टीम के लिए अच्छा नहीं रहा. अश्विन ने 9 मैचों में सिर्फ 7 विकेट लिए और 283 रन दिए. चेन्नई की टीम 14 में से सिर्फ 4 मैच जीतकर सबसे नीचे रही. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की चोट ने भी टीम की मुश्किलें बढ़ा दीं.

पुजारा ने विराट का भी लिया नाम

पुजारा ने भारत के बल्लेबाजी भविष्य पर भी बात की. जब उनसे पूछा गया कि कौन सा खिलाड़ी बड़े रिकॉर्ड बना सकता है, तो उन्होंने कहा, "विराट कोहली." विराट कोहली, जिन्हें भारत के सबसे शानदार टेस्ट कप्तानों में गिना जाता है उन्होंने 2024-25 के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. उस सीरीज में उन्होंने 5 टेस्ट में सिर्फ 190 रन बनाए. उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2025 का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल था, जहां भारत ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता.

BCCI तैयार कर रही है भविष्य के लिए घातक बॉलर्स, 22 पेसर्स ने तेज गेंदबाजी डेवलपमेंट प्रोग्राम में लिया हिस्सा, VIDEO कर देगा हैरान