Exclusive: विराट कोहली के सपोर्ट के उतरे क्रिस गेल, आलोचना करने वालों को दिया करारा जवाब, बोले-कई बार लोग...

Exclusive: विराट कोहली के सपोर्ट के उतरे क्रिस गेल, आलोचना करने वालों को दिया करारा जवाब, बोले-कई बार लोग...
क्रिस गेल और विराट कोहली

Highlights:

क्रिस गेल ने विराट कोहली का किया सपोर्ट.

कोहली को बताया दुनिया का बेस्‍ट क्रिकेटर.

खराब दौर से गुजर रहे विराट कोहली को वेस्‍टइंडीज के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज क्रिस गेल का साथ मिला है. गेल ने कोहली की आलोचना करने वालों को करारा जवाब दिया है. गेल का कहना है कि कई बार लोग भूल जाते हैं कि उन्‍होंने देश के लिए क्‍या किया है. कोहली पिछले काफी समय से रनों से सूखे से जूझ रहे हैं. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के पहले टेस्‍ट में पर्थ में शतक लगाने के बाद कोहली एक बार फिर लय से भटक गए.

ऑस्‍ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद वह घरेलू  क्रिकेट खेलने उतरे. वहां भी उनका बल्‍ला नहीं चल पाया. यहां तक कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भी वह फेल रहे. फॉर्म को लेकर कोहली की काफी आलोचना हो रही है. उन्‍हें टीम से भी बाहर किए जाने की मांग की जाने लगी थी. अब उनके पूर्व साथी क्रिस गेल ने उनका साथ दिया. उनका कहना है कि कोहली दुनिया के बेस्‍ट क्रिकेटर हैं. स्‍पोर्ट्स तक से खास बातचीत में गेल ने कहा कोहली पर कोई बहस ही नहीं है. उन्‍होंने कहा- 

विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर हैं.इस पर कोई बहस नहीं है.

कोहली के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में खेलने वाले गेल ने आगे कहा-

कई बार लोग भूल जाते हैं कि कोहली ने देश के लिए क्या किया है और उनके पीछे पड़ जाते हैं, मगर ऐसा जरूरी नहीं है.

कोहली का प्रदर्शन

कोहली ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की 9 पारियों में 190 रन ही बना पाए थे. पर्थ टेस्‍ट की दूसरी पारी में शतक के अलावा वो पूरी सीरीज में एक फिफ्टी भी नहीं लगा पाए थे. इसके बाद वह दिल्‍ली के लिए रेलवे के  खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलने उतरे. करीब 12 साल बाद वह घरेलू क्रिकेट खेलने मैदान पर उतरे थे, मगर घरेलू क्रिकेट में उनकी वापसी फीकी रही. वह सिर्फ छह रन ही बना पाए थे. घरेलू क्रिकेट में फीकी वापसी के बाद वह इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने उतरे. चोट की वजह से कोहली सीरीज का पहला मैच नहीं खेल पाए थे. दूसरे मुकाबले में उन्‍होंने वापसी की, मगर सिर्फ पांच रन ही बना पाए.

ये भी पढ़ें: 

रियान पराग ने अनन्या पांडे और सारा अली खान को लेकर अपने विवादित 'यूट्यब सर्च हिस्‍ट्री' पर पहली बार तोड़ी चुप्‍पी, बताई पूरी सच्‍चाई

'घर पर जब खाली...', टीम इंडिया से बाहर चल रहे शार्दुल ठाकुर का छह विकेट लेने के बाद छलका दर्द, IPL के दौरान खेलना चाहते हैं ये टूर्नामेंट

टेबल टेनिस स्‍टार मनिका बत्रा पर टूटा दुखों का पहाड़, कॉमनवेल्‍थ और एशियन गेम्‍स में भारत का झंडा गाड़ने वाली खिलाड़ी के पिता का हुआ निधन