वेस्ट इंडीज के धाकड़ क्रिकेटर रहे क्रिस गेल (Chris Gayle) खेल के मैदान पर दमदार खेल के लिए जाने जाते हैं. अब वे क्रिकेटर के रूप में न के बराबर नज़र आते हैं. लेकिन क्रिस गेल एक अनोखी वजह से अभी सोशल मीडिया में चर्चाओं में है. उनका एक वीडियो काफी देखा जा रहा है कि जिसमें वे एक गैस स्टेशन (पेट्रोल पंप) पर आ रहे लोगों के पैसे चुका रहे हैं. यह मामला जमैका के पॉटमोर का बताया जाता है. इसमें गेल फोन लेकर घूम रहे होते हैं और पेट्रोल भराने आ रहे लोगों से बातें कर रहे होते हैं. वीडियो में वे कहते सुनाई देते हैं, 'आज तुम्हारा लकी दिन है. आप जितने का भी गैस भराएंगे वह सब मैं चुकाऊंगा.'
कैरेबियाई मीडिया कंपनी दी ट्रॉपिक्स के एक्स हैंडल से गेल का वीडियो पोस्ट किया गया. इसके साथ लिखा गया है, 'क्रिस गेल पॉटमोर में कल रात को गैस स्टेशन पर सभी लोगों के बिल चुका रहे हैं.' वीडियो में गेल पंप के पास खड़े होते हैं और गाड़ी लेकर आने वाले हरेक शख्स से बात करते हैं. वे इस दौरान उनका नाम पूछते हैं और कहते जाते हैं कि यह आपका लकी दिन है. गेल कुछ लोगों के साथ फोटो भी खिंचाते हैं.
44 साल के गेल का आईपीएल में भी जलवा रहा. इस टूर्नामेंट में उनके नाम 142 मैच रहे और इनमें छह शतक व 31 अर्धशतक लगाए. आईपीएल में उनकी स्ट्राइक रेट 148.96 की रही. वे प्रोफेशनल लेवल पर आखिरी बार दिसबंर 2023 में खेले थे. तब वे लेजेंड्स लीग क्रिकेट में गुजरात जायंट्स टीम का हिस्सा थे.
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर: टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले स्टार गेंदबाज की चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की परेशानी, इतने दिनों के लिए मैदान से हुए दूर
सूर्या ने हैट्रिक समेत 6 विकेट लेकर बरपाया कहर, इशान ने भी किए 2 शिकार, 86 रन से वनडे मैच जीती टीम
ICC Under 19 Cricket World Cup 2024: इन 5 स्टेडियमों के भीतर होंगे कुल 41 मुकाबले, भारत यहां खेलेगा सबसे ज्यादा मैच, जानें हर स्टेडियम का हाल