राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठान पर देश-दुनिया के इन 20 दिग्गज खिलाड़ियों ने क्या बयान दिया, जानिए किसके दिल में क्या

राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठान पर देश-दुनिया के इन 20 दिग्गज खिलाड़ियों ने क्या बयान दिया, जानिए किसके दिल में क्या
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को अयोध्या में हुआ.

Highlights:

Ram Mandir Pran Pratishtha Cricketers Reaction: सचिन तेंदुलकर, वेंकटेश प्रसाद, अनिल कुम्बले और रवींद्र जडेजा, मिताली राज अयोध्या गए थे.

Ram Mandir Pran Pratishtha Cricketers Reaction: डेविड वॉर्नर, केशव महाराज जैसे विदेशी क्रिकेटर्स ने भी प्रतिक्रिया दी.

Ram Mandir Pran Pratishtha Cricketers Reaction: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम भव्य अंदाज में आयोजित हुआ. इसमें राम लला की मूर्ति धूमधाम से विराजित की गई. इस मौके पर क्रिकेटर्स ने भी खुशी जाहिर की और सोशल मीडिया के जरिए अपनी भावनाएं दुनिया के सामने रखी. सचिन तेंदुलकर, वेंकटेश प्रसाद, अनिल कुम्बले और रवींद्र जडेजा, मिताली राज ऐसे नाम रहे जो अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मौजूद भी रहे. कुम्बले और वेंकटेश ने अयोध्या मंदिर की तस्वीरें भी पोस्ट कीं. दानिश कनेरिया और केशव महाराज जैसे विदेशी हिंदू क्रिकेटर्स ने भी राम मंदिर के निर्माण पर खुशी जताई. जानिए किस खिलाड़ी ने क्या कहा.

 

सचिन तेंदुलकर


मास्टर ब्लास्टर ने राम मंदिर को लेकर कहा कि आने वाली पीढ़ियां इससे प्रेरित होंगी. यह बहुत स्पेशल और ऐतिहासिक दिन है.देश के लोगों का और दुनिया में जो भी इस पल की राह देख रहा था, उनका एक सबसे बड़ा सपना साकार हो गया. वे अपने परिवार को भी अयोध्या लाना चाहेंगे.

 

 

वेंकटेश प्रसाद


पूर्व तेज गेंदबाज ने कई ट्वीट किए. एक में उन्होंने लिखा, 'एक ही नारा एक ही नाम. जय श्री राम है श्री राम. अयोध्यापति श्री रामचंद्र जी की जय.' दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'कहो, गाओ और दहाड़ो, जय श्री राम.'

 

 

अनिल कुम्बले


भारत के पूर्व कप्तान रहे इस खिलाड़ी ने अयोध्या मंदिर को बैकग्राउंड में रखते हुए फोटो खिंचाई. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'इस दैवीय मौके का हिस्सा बनकर खुद को सौभाग्यशाली और आनंदित महसूस कर रहा हूं.'

 

गौतम गंभीर

 

पूर्व क्रिकेटर और अब बीजेपी सांसद गंभीर ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर दिल्ली के जीबी रोड इलाके में सेक्स वर्कर्स को साड़ियां और मिटाई बांटी. उनके साथ खाना खाया. उन्होंने कहा, 'आज भगवान राम आए हैं. राम मंदिर का उद्घाटन हुआ इसलिए मैं हरेक भारतीय को बधाई देता हूं. राम सबसे जुड़े हैं. आज हमने इस समाज से जुड़ी महिलाएं को साड़ी और शॉल बांटे. आज उनके लिए भी त्योहार हैं.'

 

वीरेंद्र सहवाग


यह तूफानी बल्लेबाज अभी यूएई में इंटरनेशनल लीग टी20 में कमेंट्री कर रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'भावुक हूँ आनंदित हूँ मर्यादित हूँ शरणागत हूँ सन्तुष्ट  हहूँ नि:शब्द हूँ बस राममय हूँ। सियावर रामचंद्र जी की जय। राम लल्ला आ गए। सभी जिन्होंने इसको सम्भव किया, बलिदान दिया, उनका कृतज्ञ। जय श्री राम।'

 

 

मिताली राज


भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान ने लिखा, 'अयोध्या के भक्तिमय माहौल में डूब गई. इस भव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना अपार खुशी का मौका है. बरसों तक यह दिन याद रहेगा.'

 

 

हरभजन सिंह 


भारत के पूर्व क्रिकेटर ने लिखा, 'आज ऐतिहासिक दिन है क्योंकि हमारे पूज्य प्रभु श्री राम लला अपने जन्मस्थली आ रहे हैं. 22 जनवरी 2024 हमेशा के लिए भारत के इतिहास में एक शानदार पल के रूप में दर्ज हो गई और यह जागने का मौका है. मैं भगवान राम से प्रार्थना करता हूं कि वह मानवता को शांति, उन्नति और समृद्धि का आशीर्वाद दें.'

 

 

सुरेश रैना


भारत के पूर्व क्रिकेटर ने लिखा, 'अभिनन्दन है अयोध्या नन्दन 🚩🙏🏻 वंदन है कौशल्या नन्दन  "जय राम श्री राम जय जय राम"  "श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा" की हार्दिक बधाई और "प्रभु श्रीराम" की असीम अनुकम्पा सभी पर बनी रहें।'

 

 

युजवेंद्र चहल


भारतीय गेंदबाज ने लिखा, 'सब को राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर ढेर सारी शुभकामनाएं. जय श्री राम.'

 

 

रॉबिन उथप्पा


भारत के पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'हम सभी भारतीयों के लिए क्या शानदार मौका आया है. इससे मुझे हमारी संस्कृति और जड़ों को लेकर गर्व होता है. मैं सभी ऋद्धालुओं को श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर दिल से शुभकामनाएं देता हूं. जय श्री राम.'

 

 

चेतेश्वर पुजारा


भारतीय बल्लेबाज ने लिखा, 'अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन भगवान राम का आशीर्वाद हम सभी को मिले.'

 

अमित मिश्रा


भारत के लिए लेग स्पिनर के रूप में खेलने वाले इस क्रिकेटर ने लिखा, 'आज एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि हम अयोध्या में भगवान श्री राम के लिए अयोध्या पूजा कर रहे. यह हम सभी के लिए काफी पवित्र मौका है. मैं सभी से निवेदन करता हूं कि जब भी उन्हें समय मिले तब वे इस पुण्य भूमि पर जाएं. चलिए आज के दिन का जश्न मनाते हैं.'

 

 

इशान किशन


भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ने लिखा, 'एक ऐतिहासिक दिन और सभी लोगों के लिए गर्व व खुशी का पल. जय श्री राम.'

 

कुलदीप यादव

 

भारतीय फिरकी गेंदबाज ने कहा, 'यह दृश्य देखना एक अद्भुत और गौरवपूर्ण क्षण है! जय श्री राम'

 

 

ऋषभ पंत

 

भारत के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, 'आज के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को देखकर बहुत खुशी और गर्व महसूस हो रहा है। जय श्री राम.'

 

 

सूर्यकुमार यादव

 

टी20 क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज ने लिखा, 'जय श्री राम.'

 

 

वीवीएस लक्ष्मण


वेरी वेरी स्पेशल कहे जाने वाले इस क्रिकेटर ने लिखा, 'खुशी के आंसू और दिल श्रद्धा व खुशी से झूम रहा है. सियावर रामचंद्र जी की जय. जय श्री राम.'

 

दानिश कनेरिया


पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कनेरिया ने लिखा, 'बधाई हो! भगवान राम आ गए. जय श्री राम.'

 

 

केशव महाराज


साउथ अफ्रीका के लिए खेलने वाले महाराज ने सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 'सभी को नमस्ते. साउथ अफ्रीका में रह रहे भारतीय मूल के लोगों को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए शुभमकामनाएं देना चाहता हूं. प्रार्थना करता हूं कि इससे दुनिया में शांति, सद्भाव, आध्यात्मिक ज्ञान आए. जय श्री राम.'

 

 

 

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने भगवान राम की फोटो पोस्ट करते हुए जय श्री राम लिखा.

 

ये भी पढ़ें

12 छक्के, 10 चौके, 57 गेंद, 140 रन, बल्ले बनाने वाले खिलाड़ी का विस्फोटक खेल, गेल का रिकॉर्ड धुआं-धुआं, मैक्सवेल बाल-बाल बचे
विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी बुलावा मिलने के बावजूद राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठान कार्यक्रम में क्यों नहीं पहुंचे, जानिए वजह