157kmph की रफ्तार से गेंद फेंकने वाला भारतीय गेंदबाज है टीम से बाहर, डेल स्टेन ने दिया कमबैक का गुरुमंत्र

157kmph की रफ्तार से गेंद फेंकने वाला भारतीय गेंदबाज है टीम से बाहर, डेल स्टेन ने दिया कमबैक का गुरुमंत्र
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते उमरान मलिक (photo: getty)

Story Highlights:

डेल स्टेन ने बड़ा बयान दिया है

स्टेन ने कहा कि उमरान मलिक को वापसी करनी है तो उन्हें और भी अलग तरह की गेंद फेंकनी होगी

साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कभी भारत के लिए सबसे तेज गेंद फेंकने वाले उमरान मलिक को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उमरान मलिक ने आईपीएल में तगड़ी शुरुआत की थी और साल 2022 में उनका करियर भी ऊपर चढ़ा. लेकिन अब वो डोमेस्टिक टीम में भी जगह नहीं बना पा रहे हैं. उमरान ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए साल 2021 में डेब्यू किया था. ऐसे में उन्होंने अपनी पेस से सभी को हैरान कर दिया था. इसी का नतीजा था कि हैदराबाद की फ्रेंचाइज ने उन्हें आईपीएल 2022 मेगा नीलामी से पहले रिटेन किया था. 

स्टेन ने दिया गुरुमंत्र

उमरान को संघर्ष करता देख अब डेल स्टेन ने कहा कि उन्हें अभी सीखने की जरूरत है. उनके पास एक से ज्यादा गियर हैं. पेसर कई बार आपके दोस्त तो कई बार आपके दुश्मन भी बन जाते हैं. उमरान को ये सीखना होगा कि उनके पास एक से ज्यादा गीयर हैं. एक बार वो समझ गए ये तो वो कमाल कर सकते हैं. फिर उन्हें वो रास्ता मिल जाएगा जहां के वो हकदार हैं.

एक्स पर सवाल- जवाब सेशन के दौरान स्टेन से पूछा गया कि वो साल 2026 में तेज गेंदबाजों को क्या कहना चाहते हैं. खासकर टी20 और टेस्ट क्रिकेट खेलने वालों को. इसपर स्टेन ने कहा कि, कभी भी गुड लेंथ वाले गेंदबाज को हल्के में मत लेना. मैं गारंटी देता हूं. अगर आप गुड लेंथ वाली गेंद डालते रहे तो आप काफी ज्यादा विकेट हासिल कर लोगे. उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि, तेज गेंदबाजों को फिट रहना जरूरी है. आपको खुद को मैनेज करना होगा. लेकिन अगर आप गेंदबाजी करना चाहते हैं तो आपको लगातार गेंदबाजी करनी होगी.

लगातार शतक ठोकने वाले सरफराज खान ने टीम इंडिया के सेलेक्शन पर तोड़ी चुप्पी